Rohit Sharma T20 Retirement: रोहित सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाले कप्तान, टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास

खेल

दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

Rohit won most T20 Internationals match, retired T20 cricket news in hindi

Rohit Sharma T20 Retirement News In Hindi: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

रोहित ने 41 से अधिक की औसत से तीन अर्धशतकों सहित 248 रन बनाए थे। वह 4,231 रनों के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित के पांच शतक बेजोड़ हैं और उन्होंने दो टी20 विश्व कप खिताब भी जीते हैं।

गौर हो कि पहला संस्करण 2007 में एक खिलाड़ी के रूप में जीता और अब 2024 में कप्तान के रूप में। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "यह मेरा आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी था। इस प्रारूप को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।"

उन्होंने कहा, "मैंने इसके हर पल का आनंद लिया। मैंने भारत के लिए अपना करियर इसी प्रारूप में खेलते हुए शुरू किया था। मैं यही चाहता था; मैं कप जीतना चाहता था। "मैं इसे बहुत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए बहुत बेताब था। मुझे खुशी है कि हमने आखिरकार यह मुकाम हासिल कर लिया।"

(For more news apart from Virat Kohli announced his retirement from T20 champion News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)