T20 World Cup 2024: खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, जानें कितनी मिली राशि

खेल

भारत 17 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा।

T20 World Cup 2024 Team India winning price money news in hindi

T20 World Cup 2024 News In Hindi: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता है। 2007 के बाद भारत ने दूसरी बार खिताबी जंग जीती। इसके साथ ही भारत 17 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma T20 Retirement: रोहित सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाले कप्तान, टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास

29 जून को हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला केंसिंग्टन ओवल में हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम पर पैसों की बारिश भी हुई।

यह भी पढ़ें:  Kedarnath Yatra: केदारनाथ में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 50 दिनों में 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

जानिए कुल कितनी थी इनामी राशि?
वर्ल्ड कप जीतते ही भारतीय टीम मालामाल हो गई। इसके साथ ही उपविजेता साउथ अफ्रीकी टीम को भी पैसे मिले। मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल इनामी राशि 11.25 मिलियन डॉलर यानी करीब 93.51 करोड़ रुपये तय की गई थी।

 भारतीय टीम को मिली इतनी इनामी राशि?
ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को करीब 20.36 करोड़ रुपये मिले हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है कि विजेता टीम को इतनी रकम मिली है। जबकि दक्षिण अफ्रीका को इनामी राशि के तौर पर करीब 10.64 करोड़ रुपये मिले।

अफगानिस्तान और इंग्लैंड को मिला इतना पैसा?
इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को 6।54 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई। आपको बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में आईसीसी ने हर टीम को कुछ इनामी राशि दी है।

(For more news apart from T20 World Cup 2024 Team India winning price money News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)