Mayank Agarwal Health Update News: फ्लाइट में पानी पीते ही बिगड़ी मयंक अग्रवाल की तबीयत, जांच में सनसनीखेज खुलासा!

खेल

मयंक रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की कप्तानी संभालते हैं.

Mayank Agarwal Health Update News In Hindi

Mayank Agarwal Health Update News In Hindi: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मयंक ने फ्लाईट में गलती से कुछ जहरीला लिक्विड पी लिया जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बता दें कि मयंक रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की कप्तानी संभालते हैं. वो इस बीच रणजी मुकाबला खेलकर त्रिपुरा अगरतला से प्लाइट से लौट रहे थे. वो जब प्लेन में बैठे तो उन्हें प्यास लगी फिर उन्होंने अपनी सीट के पास रखी बोतल को पानी समझकर पी लिया. फिर थोड़ी ही देर में उनकी तबीयत खराब होने लगी. उनके मुंह में छाले हो गए. उन्हें गले में जलन होने लगी. मयंक की तबीयत बिगड़ते देख उन्हें तुरंत अगरतला के आईएलएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल मयंक को किसी भी तरह का खतरा नहीं है वो अभी ठीक है.

पानी की बोतल में जहरीला लिक्विड

बता दें कि मयंक ने जिसे पानी समझकर पिया था वो बोतल उनके सीट के पास ही रखा था. बताया जा रहा है कि बोतल में कुछ जहरीला लिक्विड था. फिलहाल उस बोलत की जांच की जा रही है कि आखिर उस बोतल में क्या था. अगरतला पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

 बता दें कि इन दिनों मयंक अग्रवाल रणजी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.  हालही में 26-29 जनवरी को उन्होंने  त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में मैच खोला  था, इस मुकाबले में कर्नाटक ने जीत दर्ज की थी.  इसी  मुकाबले के बाद वो वापस लौट रहे थे. 

बता दें कि मयंक अग्रवाल ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अभी तक वे भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं.

(For more news apart from Mayank Agarwal Health Update News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)