ICC ODI World Cup 2023 :वर्ल्ड कप में अब इस टीम के साथ होगी भारत की भिड़त, जानिए कब है मुकाबला

Rozanaspokesman

खेल

भारत सेमाफाईनल में पहुंचने का नंबर वन दावेदार है. 

photo

ICC ODI World Cup 2023, India vs Sri Lanka: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया ने लगातार 6 जीत दर्ज कर ली है. वहींं अब अगला मैच इंडिया का श्रीलंका से है. दोनों टीम दो नवंबर को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आपस में भिड़ेंगे। बात अगर दोनों टीम की करें तो पीछली मैच में श्रीलंका अफगानिस्तान से हार कर बैठी है तो वहीं इंडिया ने अभी तक एक भी मैच में शिक्सत नहीं खाई है और सेमाफाईनल में पहुंचने का नंबर वन दावेदार है. 

167 बार आपस में भिड़ चुकी है दोनों टीम

बता दें कि अबतक वनडे फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका 167 मैचो में आपस में भिड़ चुके हैं. जिसमें भारत ने 98 मुकाबलों को अपने नाम किया है तो वहीं श्रीलंका ने 57 मैचो को अपने नाम किया है. वहीं 11 मुकाबला बिना रिजल्ट के खत्म हुए  और 1 मुकाबला टाई हुआ है.

वहीं अब दो नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम के पिच पर दोनों एक बार फिर आमने सामने होंगे।