चेहरे के दाग-धब्बों से हैं परेशान तो केले के छिलके का करे उपयोग, जानें क्या हैं फायदे

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

केले का छिलका चेहरे पर कैसे लगाएं और फिर जानेंगे  केले का छिलका के फायदे। केले का छिलका चेहरे पर कैसे लगाएं:

If you are troubled by facial spots, then use banana peel, know what are the benefits

केले के छिलके को अगर आप ऐसे भी चेहरे पर रगड़ लें तो, थोड़ी देर आप इसका फर्क देख सकते हैं। लेकिन, प्रश्न ये है कि इसमें ऐसा क्या है, जो कि आपके काम आ सकता है।

Banana peel for face: अक्सर लोग केला खाते हैं और इसका छिलका फेंक देते हैं। जबकि, यह आपके लिए काफी काम की चीज हो सकती है। इसे आप पीस कर या फेस पैक बना कर अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, केले के छिलके में  एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनोल्स और  कैरोटीनॉयड  होते हैं जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करते हैं। साथ ही इसका पोटेशियम ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा भी चेहरे के लिए इसके कई फायदे। तो, जानते हैं केले का छिलका चेहरे पर कैसे लगाएं और फिर जानेंगे  केले का छिलका के फायदे।

केले का छिलका चेहरे पर कैसे लगाएं:
केले का छिलका चेहरे के लिए काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले तो केले के छिलके को मैश कर लें या फिर इसका पेस्ट बना लें। फिर इसमें एलोवेरा मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें शहद मिला कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. दाग-धब्बों को कम करता है:
दाग-धब्बों को कम करने में केले का छिलका काफी कारगर है। दरअसल, इसके पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी स्किन पोर्स खोल देते हैं, ऑक्सीजन को जगह देते हैं और हीलिंग में मदद करते हैं। इस तरह ये दाग-धब्बों को कम करने में मददगार है। 

2. पिगमेंटेशन को हल्का करता है:
पिगमेंटेशन को हल्का करने में केले का छिलका आपकी मदद कर सकता है। इसमें विटामिन सी होता है जो कि चेहरे को साफ करने और गंदगी को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए, पिगमेंटेशन को हल्का करने में यह मददगार है। 

3. झुर्रियों को कम करता है:
केले का छिलका, झुर्रियों को कम करने में मददगार है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो कि त्वचा में कोलेजन बूस्ट करते हैं और नमी को लॉक करते हैं। ऐसे में ये झुर्रियों को कम करने में हमारी मदद कर सकते हैं