अगर आप ईद पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो आमना शरीफ से लें हेयर स्टाइलिंग टिप्स

लाइफस्टाइल

आमना अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए मशहूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ लड़कियां उनके हेयरस्टाइल को भी काफी पसंद करती हैं।

If you want to wear saree on Eid then take hair styling tips from Aamna Sharif

Hair Styling tips from Aamna Sharif  News: आमना शरीफ ने टेलीविजन पर कोमोलिका जैसे कई किरदार निभाए हैं, वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरत अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। आमना आए दिन अपने सोशल मीडिया पर स्टाइलिश लुक शेयर करती रहती हैं। ईद पर फैशनेबल दिखने के लिए आप अमाना के इन लुक्स से प्रेरणा ले सकती हैं। आमना अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक के लिए काफी मशहूर हैं। इनके लुक को रीक्रिएट करके आप किसी भी पार्टी में फैशनेबल दिख सकती हैं।

एक तरफ जहां आमना अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए मशहूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ लड़कियां उनके हेयरस्टाइल को भी काफी पसंद करती हैं। आप उनके इन लुक्स को  ईद पर घर पर आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

अगर आप ईद पार्टी में सिंपल लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह ब्लैक साड़ी पहन सकती हैं। इससे आप अपने बालों को स्ट्रेट करके मिड-पार्टिंग लुक बना सकती हैं। खुले बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। सादी प्लेन साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए आप उसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग ज्वेलरी पहन सकती हैं।

आमना की तरह आप भी सफेद साड़ी को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए  अपने बालों आमना की तरह ही लुक दें. लुक को खूबसूरत बनाने के लिए इसके साथ फूल लगाना न भूलें।

इस तरह का लुक आप किसी पार्टी के लिए बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को सीधा कर लें और अच्छे से कंघी कर लें। लड़कियों को इस तरह का बन बहुत पसंद आता है।  यह आपको  स्टाइलिस लुक देगा.