चाहते है बिना मेकअप ग्लोइंग चेहरा तो, एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

अगर आप इस फेस पैक को रोजाना इस्तेमाल करें, तो अपकी त्वचा की चमक दुगनी बढ़ सकती है। 

If you want a glowing face without makeup, apply these 2 things mixed with aloe vera gel

New Delhi: खूबसूरत और ग्लोइंग चेहरा किसको पसंद नहीं है। जिसके लिए हम ना जाने क्या क्या करते है। कितने महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है। पर इन सब का असर बस कुछ समय के लिए होता है। वहीं अगरआप खूबसूरत त्वचा पाने के लिए  होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करें, तो आपकी त्वचा की समस्याओं का समाधान हो सकता है। क्योंकि होममेड फेस पैक में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

आज हम आपको एक ऐसा ही फेस पैक बनाना सिखाएंगे जो आपके त्वचा के लिए काफी फादेमंद साबित होगा। अगर आप इस फेस पैक को रोजाना इस्तेमाल करें, तो अपकी त्वचा की चमक दुगनी बढ़ सकती है। 

सामग्री 

एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल, शहद की कुछ बूंद, हल्दी (चुटकी भर)

बनाने की विधि

 पैक को बनाने के लिए पहले आप एक बर्तन लें और अब उस बर्तन में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, शहद की कुछ बूंद और चुटकी भर हल्दी डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लें। जब तीनों सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए,  तो  आपका फेस पैक तैयार है.

अब उस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब पैक अच्छी तरह से सूख जाए, तो चेहरे को पानी से धो लें। कुछ ही हफ्तों में आपके चेहरे की चमक दुगनी बढ़ जाएगी। इस फेस पैक को आप रेगुलर यूज कर सकते हैं।