Beauty Tips: अगर गर्दन और कोहनियां हो गई हैं काली तो इन घरेलू उपायों से करें साफ, तुरंत दिखेगा असर

लाइफस्टाइल

घरेलू प्राकृतिक पेस्ट के बारे में बताएंगे जिसे लगाने से गर्दन, कोहनियों आदि से गंदगी निकल जाएगी और टैनिंग भी दूर हो जाएगी।

home remedies to clean black neck kaali gardan saaf karne ke gharelu upay

Beauty Tips: सर्दियों में लोग अक्सर नहाकर जल्दी बाहर निकल जाते हैं।  ऐसे में गर्दन, घुटनों, कोहनियों और अंडरआर्म्स में गंदगी जमा हो जाती है। शरीर के ये हिस्से काले दिखने लगते हैं। सर्दियों में ये कालापन, गंदगी और झुर्रियां स्वेटर के नीचे छिप जाती हैं, लेकिन गर्मियों में आप इन्हें छुपा नहीं पाते हैं। ऐसे में जब कोई स्लीवलेस कुर्ता या बैकलेस ब्लाउज पहनता है तो गर्दन की त्वचा पर गंदगी और काली परत नजर आने लगती है। इससे आपको शर्मिंदगी भी महसूस हो सकती है. ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक घरेलू प्राकृतिक पेस्ट के बारे में बताएंगे जिसे लगाने से गर्दन, कोहनियों आदि से गंदगी निकल जाएगी और टैनिंग भी दूर हो जाएगी।

आइए जानते हैं गले की गंदगी दूर करने का घरेलू नुस्खा: 

एक चम्मच चीनी को पीसकर एक कटोरी में डाल लें। आप अपने बालों में जो भी शैम्पू लगाएं उसमें एक चम्मच चीनी पाउडर मिलाएं। इसमें आधा चम्मच सफेद टूथपेस्ट और 1-2 चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को गर्दन, कोहनियों और अंडरआर्म्स पर अच्छे से लगाएं। नींबू का एक छोटा सा टुकड़ा लें और इसे धीरे-धीरे रगड़ें। 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे पानी से धो लें. अगर आप इस पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएंगे तो कुछ ही दिनों में आपकी गर्दन, कोहनियां और अंडरआर्म्स साफ हो जाएंगे।

इसके अलावा आप दूध और बेसन के इस्तेमाल से भी काली गर्दन को साफ कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी लें. इन्हें एक साथ मिलाएं और प्रभावित जगह पर अच्छे से लगाएं। हल्के हाथों से स्क्रब करें और 15 मिनट तक सूखने दें। फिर इसे पानी से धो लें. इसे नियमित रूप से लगाने से सारी टैनिंग और अशुद्धियां दूर हो जाएंगी।

-आलू का रस निकालकर भी आप गंदगी, दाग-धब्बे और टैनिंग को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आलू के छिलके को मिक्सर में पीस लें. अब इसे एक कपड़े में रखकर इसका रस निकाल लें. रूण की सहायता से गर्दन, कोहनियों और अंडरआर्म्स पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें। अब इसे पानी से धो लें.

-अगर आप अपना गला साफ करना चाहते हैं तो कच्चे पपीते को छीलकर उसका पेस्ट बना लें। इसमें 2 चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे प्रभावित त्वचा पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा.