विदेश घूमने का है मन पर नहीं है पासपोर्ट और वीजा , तो आप घूम सकते है इन देशों में

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आपको पासपोर्ट की जरूरत तो होती है लेकिन वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। ये देश है नेपाल और भूटान ये देश भी है शामिल

Want to travel abroad, do not have passport and visa, so you can roam in these countries

Foreign Travel Tips:  अगर आपके पास है आधार कार्ड तो घूम सकते है विदेश ,नहीं है नहीं है पासपोर्ट और वीजा जरूरत 
आज के समय में  हर कोई विदेश घूमना चाहता है। पर वीजा और पासपोर्ट न होने के कारण हम  मायुश हो जाता है। तो आज  हम आपको कुछ ऐसी कंट्री के नाम बताने वाले है जहां जाने के लिए किसी भी तरह के पासपोर्ट की जरूरत नहीं  है। आप सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर ही इन  देश की सैर कर सकते हैं।  

इन देशों के नाम है नेपाल और भूटान ! जी हाँ आपको नेपाल और भूटान जाने के लिए किसी भी तरह के पासपोर्ट और वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। आप यहाँ सिर्फ अपनी आधार कार्ड की मदद से ही यहां जा सकते है। तो आइए जानते हैं यहां जाने के लिए किन-किन आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है। 

नेपाल जाने के लिए इन आईडी की है जरूरत
नेपाल (Nepal) आप सड़क मार्ग, ट्रेन और हवाई मार्ग तीनो से जा सकतें हैं।  भारत से नेपाल के काठमांडू के लिए हवाई सर्विस हैं।  नेपाल सरकार का कहना है कि, उन्हें केवल एक ऐसे दस्तावेज की जरूरत होती है, जिससे आपकी भारतीय नागरिकता प्रमाणित हो।  वैसे नेपाल में आना जाना काफी आसान है। नेपाल में आप खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं यहां पर बेस्ट ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। 

भूटान कैसे जाएं
नेपाल की तरह ही भूटान (Bhutan)  भी सड़क और हवाई मार्ग दोनों से जुड़ा है। भूटान घूमने के लिए भारतीय यात्रियों को या तो अपना पासपोर्ट ले जाना होता है, जिसकी वैलिडिटी मिनिमम 6 महीने की हो और अगर पासपोर्ट नहीं है तो वोटर आईडी कार्ड से भी काम चल सकता है।  बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल आईडी कार्ड ले जाना जरूरी होता है। 

बिना वीजा इन देशों में भी जा सकते है आप 

कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आपको पासपोर्ट की जरूरत तो होती है लेकिन वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। बिना वीजा के आप दुनिया भर के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि यहां पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है।  बिना वीजा के आप दुनिया में मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड, मकाओ, भूटान, कंबोडिया, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, युगांडा, ईरान, सेशेल्स और जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश घूम सकते हैं।