Food Recipes: गर्मियों में खाएं घर की बनी आइसक्रीम

लाइफस्टाइल

आप घर पर सीजन फ्रूट्स के साथ आइसक्रीम बनाकर खा सकते हैं

Eat homemade ice cream in summer news in hindi

Food Recipes News In Hindi: गर्मियों के मौसम में किसको आइसक्रीम खाना पसंद नहीं है, कई लोग तो सर्दियों के मौसम में भी आइसक्रीम खाने का आनंद लेते हैं। ऐसे आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर सीजन फ्रूट्स के साथ आइसक्रीम बनाकर खा सकते हैं जानिए ये खास रेसिपी।

चीकू आइसक्रीम रेसिपी

सामग्री: 500 ग्राम चीकू, 4 कप क्रीम, 6 कप ठंडा दूध, सजावट के लिए काजू, किशमिश।

बनाने की विधि: चीकू का छिलका हटा कर अच्छे से पंखा कर लें। - दूध और मलाई को मिलाकर फ्रिज में जमने के लिए रख दें। जब यह ट्रे के किनारों पर चिपकने लगे तो इसे बाहर निकालें और पंखा लेकर इसे अच्छी तरह मिला लें। इसे वापस फ्रीजर में रख दें। जब यह मिश्रण जम जाए तो इसे काजू, बादाम, किशमिश से सजाकर बच्चों को खिलाएं और खुद भी खाएं।

(For more news apart from Eat homemade ice cream in summer news in hindi news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)