Cooking In Electric Kettle : इलेक्ट्रिक केटल में चाय के आलावा और भी बहुत कुछ बना सकते है आप
इलेक्ट्रिक केटल एक ऐसा टूल है जिसमें कुछ ही देर में आप कुछ अच्छा बना सकते है.
Cooking In Electric Kettle : सर्दियों का मौसम आ गया है. ऐसे में किचन में काम करना काफा मुश्किल हो जाता है. पर लोग सर्दियों में ही ज्यादातर चाय पीना पसंद करते है. कई लोग तो गर्म पानी भी पीते है. और इसके लिए इलेक्ट्रिक केटल सबसे बेहतर होता है. यह सर्दियों में काफी काम आसान कर देता है. जैसे बार-बार चाय बनाना, गर्म पानी करना, अंडे बॉयल करना आदि.
पर आजकल लोग इस केटल का और भी कई कामों के लिए यूज करने लगे है जो काफी आसानी से इस केटल में किया जा सकता है। कई लोग इसमें मैगी भी बनाते है. बता दें कि मास्टरशेफ पकंज भदौरिया ने एक सीरीज निकाली है जिसमें वो केटल में ही कई तरीके की चीज बनाना सिखाते है. केटल कुकिंग की सीरीज में उन्होंने पास्ता से लेकर मेन कोर्स के अन्य व्यंजन भी बनाना सिखाया है.
इलेक्ट्रिक केटल एक ऐसा टूल है जिसमें कुछ ही देर में आप कुछ अच्छा बना सकते है. तो चलिए आज हम आपक बताते हैं कि आप इस केटल में क्या-क्या बना सकते है.
पास्ता : जी,हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। आप इसमें पास्ता भी बना सकते है. इसके लिए पहले केटल में पास्ता उबालकर निकाले। अब केटल में मक्खन, नमक, काली मिर्च और दूध डालकर पास्ता को मिलाए। इसे मिक्स करें और एक मिनट के लिए पकाए। आपका चीज़ सॉस पास्ता तैयार।
एग करी : पहले पहले अंडों को उबाल ले. केटल में घी डालकर गर्म करें और फिर इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और पकाए अब इसमें नमक, मसाले भी डाले और दो मिनट तक पकाए। फिर अंडा डालें और 1-2 मिनट तक बायल कर लें. अंडा करी तैयार।
मैगी : केटल में मैगी बनाना सबसे आसान है. केटल में पानी और मसाले डाले और फिर मैगी डालकर 2-3 मिनट पकाए।
बटर चिकन : आप केटल में बटर चिकन भी बना सकते हैं. मास्टरशेफ पकंज भदौरिया ने अपने सीरीज में इसे बनाना सिखाया। आप उनका पोस्ट देखकर ये बना सकती है.
इन चीजों के आलावा आप इसमें पुलाव, आचारी पनीर दाल मखनी और भी बहुत कुछ बना सकते हैं.