Looks For Diwali Party : दिवाली पार्टी में क्या पहने इसको लेकर है कन्फ्यूज्ड, Sara Ali Khan के इन लुक्स से ले आईडिया

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

अगर आप भी कोई दिवाली पार्टी में जा रही है तो सारा के इन लुक्स से आईडिया ले सकती हैं. 

Sara Ali Khan Looks For Diwali 2023

Sara Ali Khan Looks For Diwali 2023: दिवाली आने में बस एक दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए है. लोग हर तरफ पार्टी कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवूड के सितारों पर भी यह दिवाली को लेकर एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. कई बॉलीवूड सितारों के यहां दिवाली पार्टी रखी जा रही है. वहीं सारा अली खान के घर पर भी दिवाली पार्टी की रौनक देखी गई. इस पार्टी मे बी टाउन के बड़े सितारें पहुंचे। जहां अभिनेत्रियों ने अपने लूक से सबको दिवाना बनाया।  तो अगर आप भी कोई दिवाली पार्टी में जा रही है तो सारा के इन लुक्स से आईडिया ले सकती हैं. 

यहां सारा ट्रेडिशनल लुक में नजर आई. जिसमें वो काफी खूबसबरत लगी. सारा ने पिंक लहंगे और एसिमिट्रिकल-हेम ब्लाउज में कहर बरपाया। सुंदर चोकर और स्टेटमेंट रिंग और खूबसूरत दुप्पटे से लूक पूरा किया। 

यहां सारा ने लाल लहंगा चोली पहना हुआ है. जो दिवाली के लिए बेस्ट ऑप्शन है. आप भी इस लूक से आईडिया ले सकती है. सारा ने यहां एक प्यारा सा मांग टीका भी पहना हुआ है. आप भी इस तरह खूद को तैयार कर सकती है.

केप जैकेट और सेक्विन ब्लाउज के साथ यहां सारा ने लहंगा पहना हुआ है. सारा ने खूबसूरत और अट्रेक्टीव लुक  तैयार किया है. आप भी इस लूक के रिक्रिएट कर सकती है. 

सारा ने यहां  वाइट शरारा पहना हुआ जो काफी खूबसूरत लग रहा है. अगर आप ये लूक रिक्रिएट करती है तो लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।