डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट है ये जगहें, खूब जचेगी आपकी शादी
हर किसी का सपना होता है की उसकी शादी सबसे अलग और धूमधाम से हो, और ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग आज कल खूब ट्रैंड में है।
शादी हर किसी के लाइफ का एक खूबसूरत पल होता है जिसे वो हमेशा अपनी यादो में बसा के रखना चाहता है। हर किसी का सपना होता है की उसकी शादी सबसे अलग और धूमधाम से हो, और ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग आज कल खूब ट्रैंड में है। जिसके लिए लोग बेस्ट जगह ढूंढते है. तो आज हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के नाम बताते है। ....
जम्मू -कश्मीर - जम्मू -कश्मीर को धरती का स्वर्ग मन जाता है , तो सोचिए अगर आपकी शादी यह होती है तो वो कितना खूबसूरत नजारा होगा। आप कश्मीर में अगर शादी करते है तो गुलमर्ग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस खूबसूरत जगह से आप अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर सकते है
मुन्नार : मुन्नार दक्षिण भारत का एक खूबसूरत जगह है जहां अक्सर नए कपल हनीमून मनाने आते रहते है. यह काफी खुबसूरत जगह है। तो आप मुन्नार को डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू के रूप में सेलेक्ट कर सकते हैं।
उदयपुर : उदयपुर रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काफी मशहूर है झिलों से घिरी उदयपुर में आप अपने शादी को यादगार बना सकते हैं।
ऋषिकेश : यह लोगों का फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन है।