स्किन केयर के लिए भूलकर भी न करें रसोई के इन मसालों का उपयोग

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनका अगर आप स्किन केयर  के लिए इस्तेमाल करती है तो आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है। 

photo

New Delhi: आजकल ज्यादात्तर प्रोडक्टस स्किन केयर के नाम पर बस पैसे बनाते है.  स्किन केयर की अगर बात करें तो घरेलू नुस्खे ही हमारे स्किन के लिए बेहत्तर है. इनमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता और नेचुरल होने की वजह से स्किन केयर में इनके इस्तेमाल को सेफ माना जाता है. लेकिन आपके रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनका अगर आप स्किन केयर  के लिए इस्तेमाल करती है तो आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है। 

तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारें में..... 

सरसों पाउडर

सरसों में कई नेचुरल ऑयल होते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक हैं। यह स्किन पर रेडनेस, छाले और इरिटेशन का कारण बन सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल भूल कर भी स्किन पर न करें।

लौंग

लौंग या इसके तेल से स्किन पर इरिटेशन हो सकती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन और एलर्जी भी हो सकती है। इसका इस्तेमाल स्किन केयर में भूलकर भी न करें।

दालचीनी
दालचीनी का इस्तेमाल अगर हम खाने तक ही रखें तो बेहतर है.  त्वचा पर इसके इस्तेमाल से स्किन ऐलर्जी, रेडनेस और जलन हो सकती है। 

हल्दी
 फेस पैक्स में हल्दी का इस्तेमाल बहुत आम बात है, लेकिन यह आपकी त्वचा को पीला बना सकती है। इसलिए इसका ज्यादा इस्तेमाल न करें। 
जायफल
जायफल को त्वचा पर लगाने से आपकी त्वचा पर रेडनेस और इरिटेशन हो सकती है। 

काली मिर्च
काली मिर्च के दानें छोटे और खुरदुरे होते हैं। इस वजह से कई लोग इसका इस्तेमाल स्किन एक्सफोलिएट करने में भी करते हैं, लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए बहुत हार्श होती है और इससे माइक्रो टियरिंग यानी त्वचा पर छोटे-छोटे कट लग सकते हैं, जिसके कारण स्किन रेड नजर आने लगती है और इरिटेशन भी होती है।