गर्मियों में पिएं इन दो चीजों से बनी आइस टी, आएगा खूब पसंद
आइस्ड टी हर किसी का फेवरेट होता है।
Ice Tea Recipe: गर्मियों में हम हमेशा कुछ ठंडा पीना पसंद करते है और आइस टी तो सबको पसंद आता है। तो आज हम आपको एक ऐसे आइस टी के बारे में बताने जा रहे है जो स्वाद में तो टेस्टी है ही साथ ही यह आपके सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है।
आइस्ड टी हर किसी का फेवरेट होता है। ऐसे में आप अदरक, शहद और काली चाय से बनी आइस्ड टी को पपी सकते है। इसे जब आप एक बार पिएंगे तो बार बार पीने को दिल करेगा। तो चलिए आपको बताते है कि इसको कैसे बनाना है।
इस आइस टी को बनाने के लिए आपको कुछ चीजें की जरूरत पड़ेगी. जैसे हल्की मिठास के लिए चीनी मिलाएं.
इस टी को बनाने के लिए सबसे पहले 3 कप पानी को 1 चम्मच सौंफ के साथ उबालें. चाय को छान लें और ग्रीन टी बैग्स डालें और अब इसमें शहद और नीबू का रस डालें, अच्छी तरह मिलाएं.
अब इसमें बर्फ के टुकड़े मिलाएं आपका आइस टी तैयार है।