Lifestyle news: क्या आप भी तो नहीं कर रहे इयरफोन इस्तेमाल करते समय ये गलतियां?

लाइफस्टाइल

युवा पीढ़ी इन दिनों नेकबैंड इयरफोन और कई तरह के इयरफोन का खूब इस्तेमाल कर रही है। जिसके कई नुकसान है..

Are you also making these mistakes while using earphones?

Lifestyle news in hindi: जब से हमारे हाथ में स्मार्ट मोबाइल फोन आए हैं तब से इयरफोन का इस्तेमाल भी हमारे जीवन में बेहद बढ़ गया है। युवा पीढ़ी इन दिनों नेकबैंड इयरफोन और कई तरह के इयरफोन का खूब इस्तेमाल कर रही है। जिसका असर उनके जीवन के साथ साथ उनके व्यवहार पर भी पड़ता नजर आता है।

आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इयरफोन लगाकर अपना काम करता है, इतना ही नहीं जिम, ऑफिस, घर हर जगह लोग इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल गाने सुनने या चैट करने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इसका असर हमारे जीवन में घातक साबित हो सकता है।

ऐसे में चलिए आज जानते हैं कि इयरफोन या हेडफोन से तेज आवाज में संगीत सुनना कानों के लिए किस तरह हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा इससे हमारे कानों में बैक्टीरिया होने की संभावना भी बढ़ जाती है। तो इससे हम कैसे बच सकते है।

ऐसे बैक्टीरिया कान में कर सकते हैं प्रवेश!

गौर हो कि कई बार हम बिना ध्यान दिए अपने इयरफोन को कहीं भी रख देते हैं, जिससे आसपास के कण जैसे गंदगी, छोटे-छोटे मच्छर, धूल आदि इयरफोन पर चिपक जाते हैं। फिर हम उन्हें वहां से उठाकर अपने कानों पर लगा लेते हैं, ऐसा करने से इयरफोन में मौजूद बैक्टीरिया हमारे कानों में प्रवेश कर जाते हैं। जिसके कारण कान की बीमारियां होने लगती हैं। ऐसे में इयरफोन को सही तरीके से रखना बेहद जरूरी है।

किसी दूसरे के इयरफोन का न करें इस्तेमाल

कई बार लोग इयरफोन बदल लेते हैं। इनके आदान-प्रदान से दूसरे व्यक्ति के कान के बैक्टीरिया भी आपके कान में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसा करने से कानों से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं। कई लोगों में बहरेपन जैसी समस्या देखी गई है।  इयरफोन के कान में घुसते ही उसमें मौजूद गंदगी और धूल के कण कान में चले जाते हैं। क्योंकि आपकी कान नहर गहरी और गर्म है, यह बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल बनाती है। जिससे हमारे कानों में संक्रमण हो जाता है और धीरे-धीरे यह कान संबंधी बीमारियों का कारण बन जाता है।

 

ऐसे करें इयरफोन का इस्तेमाल

हेडफोन या इयरफोन की जगह मोबाइल का इस्तेमाल करें।

अपने ईयरफोन को किसी के साथ एक्सचेंज न करें।

लंबे समय तक इयरफोन का प्रयोग न करें।

अच्छी कंपनी के हेडफोन और इयरफोन का ही इस्तेमाल करें।

इयरफोन को समय-समय पर साफ करते रहें।

बीच-बीच में इयरफोन से ब्रेक लें। वहीं दिन में 60 मिनट से ज्यादा हेडफोन और इयरफोन का इस्तेमाल न करें।

(For more news apart from Are you also making these mistakes while using earphones? news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)