गर्मी में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले कर लें ये 7 काम, ट्रिप में नहीं होगी कोई स्ट्रेस
गर्मियों में घूमने जा रहे हैं तो पहले ट्रैवल चेक लिस्ट तैयार कर लें.
गर्मियों में अगर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए तैयारियां भी जरूरी है। ताकि आपकी ट्रिप स्ट्रेस फ्री हो और आप अपने ट्रिप का मजा ले सके। अपने बैग में हर वो चीज कैरी करें , जिसकी आपको जरूरत पर सकती है।
गर्मियों में धुप बहुत ही ज्यादा होता है इसलिए आपको कड़ी धूप और गर्मी में डार्क शेड वाले सनग्लास और सिर को अच्छी तरह कवर करने वाले कैप या हैट अपने साथ रखें.
अपने साथ हेल्दी स्नैक्स जरूर रखें. जैसे प्रोटीन बार, मखाना फ्राई, मूंगफली, फल जैसी चीजें कैरी करें।
ट्रिप के लिए पैकिंग करते समय सिर से पैर तक को विजुअलाइज करें कि किस दिन क्या पहनना है. आपको जिन चीजों की जरूरत हो बस वहीं चीज पैक करें। कपड़े कंफर्टेबल ही लेकर जाएं.
आप अपने बैग में जरूरी दवाइयां रखना न भूले , जैसे-लूज मोशन, सिर दर्द, चोट, एलर्जी की दवाईयां. ट्रैवेल के वक्त ये कभी भी आपके काम आ सकती हैं.
आपको अपने साथ स्किन केयर किट रखना चाहिए। सनस्क्रीन लोशन, शीट मास्क, लिप बाम, सीसी क्रीम, माइल्ड क्लीनजर, मॉइश्चराइजर आदि।
आज के समय में कई तरह के वायरल फैल रहे हैं, इसलिए हैंड सैनेटाइज और मास्क जरूर पास में रखें।