रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं चे चीज, सुबह चांद जैसी चमकेगी त्वचा

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

विटामिन ई.... त्वचा में नमी.. चेहरे पर रंगत.. झुर्रियों में कमी लाने में मददगार है.

Apply this on your face before sleeping at night, your skin will glow like the moon in the morning.

जवां और चनकदार त्वचा हर किसा का सपना है. इसके लिए हम तरह-तरह के महंगे और नुकसानदायक प्रोडक्टस का इस्तेमाल भी करते है.  जो हमारो चेहरे की रंगत छीन लेते है. ऐसे मे आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आपके चेहरे को खूबसूरती देगा, बल्कि आपकी स्किन को बनाएगा बहुत ज्यादा हेल्थी... 

विटामिन ई.... त्वचा में नमी.. चेहरे पर रंगत.. झुर्रियों में कमी लाने में मददगार है. ये एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट है, जो हमारी त्वचा को प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले हानि से बचाता है.  ऐसे में अगर आप भी साफ और सुंदर त्वचा चाहते हैं, तो विटामिन ई की कैप्सूल को लगा सकते हैं.

आइये जानें विटामिन ई कैप्सूल को किन चीजों के साथ मिलाकर लगाएं...

नींबू चेहरे की चमक बढ़ाने में काफी मदगार है. ऐसे में विटामिन ई कैप्सूल खोलकर उसमें से तेल निकालकर, नींबू के रस के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं, फिर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें.15-20 मिनट के बाद इसे धो लें, जिसके बाद आपके चेहरे पर चांद सा निखार नजर आने लगेगा. 

शहद हमारे सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी लाभदायक है. यह चेहरे के मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है.इसके लिए विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकालकर शहद के साथ में मिलाकर, चेहरे पर लगाएं, कुछ देर इंतजार के बाद धो लें, जिससे चेहरे का रूखापन, सूजन और झुर्रियां पूरी तरह खत्म हो जाएगी. इसे रात में सोने से पहले करें।