सर्दियों में इन 4 चीजों के साथ मिलकार चेहरे पर रोज़ लगाएंगे ग्लिसरीन, बेजान और ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा
आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते है. यह स्किन की ड्राइनेस को दूर करने का काम करता है.
Glycerin For Winter : सर्दियां अब धीरे-धीरे दश्तक दे रही है. ऐसे में स्किन की समस्याएं भी बढ़ने लगेगी। सर्द हवाएं त्वचा की नमी को कम कर देती है. इसकी वजह से स्किन ड्राई हो जाती है और त्वचा फटने लगती है. ऐसे में इस मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है. वैसे तो आजकल ड्राई स्किन से छुटकारा पाने को लिए लोग तरह-तरह के मॉइश्चराइजर, लोशन और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके इस्तेमाल से स्किन की प्रॉब्लम्स बढ़ने लगती है.
ऐसे में आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते है. यह स्किन की ड्राइनेस को दूर करने का काम करता है. चेहरे का निखार भी बढ़ता है.
चलिए जानते है कि सर्दी के मौसम में ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए...
ग्लिसरीन और गुलाब जल अलग मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो यह जबरदस्त तरह से काम करता है. इससे त्वचा साफ रहता है और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है. बता दें कि ग्लिसरीन और गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं और चेहरे को क्लींजर से धोने के बाद इसे लगाएं.
सर्दी के मौसम में ग्लिसरीन में नींबू का रस मिलाकर लगाने से चेहरा खूबसूरत बनता है. एक कटोरी में 1-2 चम्मच ग्लिसरीन लेकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें और कॉटन पैड से चेहरे पर लगाएं. इससे ड्राई और डल स्किन की समस्या दूर होती है और चेहरा खूबसूरत बनता है.
सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज के लिए ग्लिसरीन में शहद मिलाकर लगा सकते हैं. ग्लिसरीन और शहद बराबर मात्रा में लेकर मिला लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं.
सर्दियों में ग्लिसरीन और एलोवेरा को मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में ग्लिसरीन मिलाकर उसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक छोड़ दें. इससे चेहरे पर तुरंत निखार आ जाएगा.