Face Pack For Summer: गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये 3 कूलिंग फेस पैक

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

चंदन चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में  काफी मददगार होता है और ये चेहरे को ठंडक भी पहुंचाता है.

Face Pack For Summer

Face Pack For Summer : गर्मी के मौसम में हमारे चेहरे को जलन, खुजली और पसीना जैसी कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है. इससे छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता है और हमें हमारे स्किन की चिंता होने लगती है। ऐसे में हम आपको तीन ऐसे फेस फैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी सारी परेशानियों को खत्म कर देगा और आपको ठंडक का भी अहसास होगा। 

1 चंदन फेस पैक

चंदन चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में  काफी मददगार होता है और ये चेहरे को ठंडक भी पहुंचाता है.

 पैक को बनाने के लिए सामग्री
 एक चम्मच चंदन पाउडर 
1 चम्मच गुलाब जल

पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर लें और इसमें 1 चम्मच गुलाब जल  को अच्छे से मिलाए, आपका पैक तैयार है। इसे अपने चेहरे पर 10 -20 मिनट तक चोहरे पर लगाए रखें  और फिर अच्छे से धो लें. यह आपको एक ग्लोइंग त्वचा पाने में मदद करता है। 

2  मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है। साथ ही यह चेहरे के काले धब्बों और कील-मुंहासों को खत्म करने के लिए गुणकारी है.

इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें और इसमें गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें। जब ये अच्छी तरह से सुख जाए तो ऐसे ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार आएगा।

3 पुदीना फेस पैक

पुदीना चेहरे के सूजन को दूर करने में माहिर है।  साथ ही पुदीने में विटामिन ए और सैलिसिलिक एसिड होता है जो पिंपल्स को भी र करता है। 

इस पैक को बनाने के लिए पहले पुदीने को पीस लें और इसमे नींबू का रस मिलाकर लगा लें।15-20 मिनट बाद ऐसे धो लें।