बेजान बालों में यूं चमक भर देगा इस बीज का पानी, डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी करता है बचाव

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

ये चमत्कारी चीज कुछ और नहीं बल्कि मेथी के बीज  है.

The water of this seed will add shine to lifeless hair, it also protects from problems like dandruff.

Methi dana for hair : हमारी हाइट में कुछ ऐसी कमियां होती है जो हमारे लिए परेशानी का कारण बनते है।  इसका असर हमारे चेहरे और बालों पर भी होता है. सिर्फ बालों की सेहत की बात करें तो ,डाइट का सही न होना इन्हें अंदर से कमजोर करता है. कमियों की वजह से बालों तक न्यूट्रिशन नहीं पहुंचता है जिससे बाल बेजान नजर आते हैं और सफेद होने लगते हैं।  ऐसे मेंआज हम  आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी परेशानियों को खत्म कर देगा। 

ये चमत्कारी चीज कुछ और नहीं बल्कि मेथी के बीज  है. बालों में मेथी के बाज का पानी (methi water benefits in hindi) लगाना कई प्रकार से मददगार हो सकता है। बते दें कि मेथी के बीजों में प्रोटीन (Protein) और कई प्रकार के अमीनो एसिड (Amino acids) होते हैं जो बालों में जान लाते हैं।

मेथी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और रूसी को कम करने में मदद करता है। मेथी के बीज निकोटिनिक एसिड (nicotinic acid) से भरपूर होते हैं, जो बालों के झड़ने और रूसी से लड़ने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

मेथी के बीजों को रातभर भिगोकर रख दें। सुबह इसमें और पानी मिलाएं और अच्छी तरह ये उबाल लें। इसके बाद इस पानी को ठंडा होने दें और इसे छान लें। इसके बाद बालों में रूई की मदद से आप इसे अलग-अलग तरीके से लगा सकते हैं। इसे ऐसे लगाएं कि ये बालों के हर कोने तक पहुंचे। इसके बाद लगभग 40 मिनट तक रखने के बाद अपने बालों को वॉश कर लें। इसे  हफ्ते में 3 बार जरूर लगाएं। आप देखेंगे कि आपके बालों में एक अलग से चमक होगी।ये बालों का झड़ना भी कम करने में मदद करेगा और रूखे बेजान बालों में जान आएगी।