Summer Fashion: ट्रेडिशनल आउटफिट में भी मिलेगा मॉडर्न लुक, इन टीवी एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट में मॉडर्न टच आ गया है, जिससे ये आउटफिट ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं।
Traditional Looks: बी-टाउन के साथ-साथ टीवी जगत की एक्ट्रेस भी फैशन के मामले में कम नहीं है। यहां हम आपको कुछ टीवी एक्ट्रेसेस के ट्रेडिशनल लुक दिखाएंगे, जिनसे आप किसी भी फंक्शन के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट में मॉडर्न टच आ गया है, जिससे ये आउटफिट ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं। आजकल ज्यादातर लोग वेस्टर्न ड्रेस की बजाय ट्रेडिशनल ड्रेस को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी गर्मियों में कुछ कूल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेसेस ये लुक आपके लिए परफेक्ट हैं।
यहां अनुपसा फेम निधि शाह ने सिल्वर बॉर्डर वाले ऑरेंज लहंगे के साथ मैचिंग मिरर वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है। उनके ब्लाउज में डिटेलिंग दी गई है. यह लुक उनपर काफी जच रहा है तो अगर आप भी किसी फंक्शन में जा रहे हैं तो निधि के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या ने यहां व्हाइट फ्लोरल ऑर्गेना साड़ी के साथ पिंक बैलून स्लीव्स ब्लाउज पहना है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं। उनकी साड़ी को गोल्डन लेस से सजाया गया है. आप श्रद्धा आर्या के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
उतरन फेम टीना ने यहां गोल्ड प्लेटेड मोतियों का हार और ब्रेसलेट के साथ मैट बेस मेकअप किया हुआ है . उन्होंने अपनी नाक और चिक बोन्स को हाईलाइट किया है. उनका ये लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.
हिना की कुर्ती की नेकलाइन पर गोल्डन कढ़ाई और वी नेक डिटेलिंग है। आप हिना की ही तरह कुर्ती को स्टाइल कर किसी भी फंक्शन का हिस्सा बन सकती है. ये लुक आपको आकर्षित बनाएगा.
(For more news apart from Summer Fashion tips style traditional outfit like this modern touch , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)