ऐसे बनाए ब्रोकली की सब्जी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे बच्चे

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

इसे बनाना काफी आसान है और यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है. 

photo

Broccoli curry : ब्रोकली खाने के अनेकों फायदे है. ऐसे में आप ऐसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते है।  आज हम आपको टेस्टी मलाई ब्रोकली बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं, जो बनाना काफी आसान है और यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है. 

मलाई ब्रोकली बनाने के लिए सामग्री
ब्रोकली- 1
चीज- 4 क्यूब कद्दूकस किए हुए
फ्रेश क्रीम/मलाई- 3 चम्मच
लहसुन- 2 कली बारीक कटी हुई
हरी मिर्च का पेस्ट- आधा चम्मच
काली मिर्च पाउडर- एक चौथाई चम्मच
नींबू रस- 1 चम्मच
बटर- 2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार

मलाई ब्रोकली बनाने की रेसिपी (Malai Broccoli Recipe)

मलाई ब्रोकली बनाने के लिए सबसे पहले ब्रोकली को अपने अनुसार साइज में काट लें। अब इसके बाद एक पैन में पानी गर्म करें और इसमें कटी हुई ब्रोकली और आधा चम्मच नमक डालें। 5 मिनट के बाद ब्रोकली को छानकर अलग कर लें और तुरंत ब्रोकली  के ऊपर ठंडा पानी डालें। ऐसा करने से ब्रोकली का रंग हरा ही रहेगा।

अब एक फ्राई पैन में बटर गर्म करें और इसमें लहसुन डालकर भूनें। लहसुन को हल्का ही भूनना है। इसके बाद उबली हुई ब्रोकली पैन में डालें और चलाएं। अब इसमें हरी मिर्च का पेस्ट, काली मिर्च पाउडर, नींबू रस और नमक मिलाएं। 1 मिनट भूनने के बाद  इसमें फ्रेश क्रीम और चीज मिक्स करें। 2 मिनट के लिए सभी को अच्छे से मिलाएं और फिर गर्मागर्म सर्व करें।