Makeup Tips: ट्रेंड में है No Makeup look, आप भी करें ट्राई
नो मेकअप लुक के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर लगाकर साफ करे अब आप इसपर कंसीलर लगाए।
No Makeup look Is In Trend: चेहरे पर ज्यादा मेकअप चेहरे को फेक दिखाती है और यह द्खने में भी काफी खराब दिखता है जो आपकी नेचुरल खूबसूरती को छुपा देती है. इसिलिए आजकल नो-मेकअप मेकअप लूक ट्रेंड में है. इसमें मेकअप ऐसा होता है कि लगता ही नहीं कि इसमें मेकअप किया भी गया है। इसमें आपके चेहरे की नेचुरल खूबसूरती नजर आती है।
तो चलिए आज हम आपको बताते है कि आप खूद से कैसे नो मेकअप मेकअप लूक क्रिएट कर सकते है...
-नो मेकअप लुक के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर लगाकर साफ करे अब आप इसपर कंसीलर लगाए।
-आपको बता दें कि आपको फाउंडेसन नहीं लगाना है. कंसीलर को ऐसे लगाए कि आपके चेहरे की कमियां नजर न आएं और ये आपके चेहरे पर एक बराबर से नजर आए।
-अब प्राइमर लगाए और ब्लश से अपने चेहरे को ब्राइट करें. आपको हमेशा ही अपने चेहरे के अनुसार ही प्राइमर चुनना चाहिए।
-अब अंत में अपने लूक को कंप्लीट करने के लिए काजल और लिपस्टिक की मदद लें.
ये टिप्स अपनाएं और पाएं नो मेकअप लुक।