इस रमजान ट्राई करें एक्ट्रेसेस के ये 6 एथनिक लुक्स , दिखेंगी खूबसूरत और ग्रेसफुल

Rozanaspokesman

लाइफस्टाइल

इन लुक्स में आप भीड़ में भी आकर्षक लगेंगी और लोगों का ध्यान सिर्फ आप पर ही रहेगा।

Try these 6 ethnic looks of actresses this Ramadan, you will look beautiful and graceful

Mumbai: रमजान पाख महीना शुरू हो चूका है। इस दौरान अगर आप रमजान में किसी पार्टी में जा रहे हैं तो आप अपने आप को इन एक्ट्रेसेस की तरह तैयार कर सकती है। इन लुक्स में आप भीड़ में भी आकर्षक दिखेंगी और लोगों का ध्यान बस आप पर ही होगा। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इस तस्वीर में  ग्रीन कलर का शरारा और शॉर्ट कुर्ता पहने नजर आ रही हैं.  जो उनके ऊपर खूब जच रहा है।  उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए हरे रंग की चूड़ियां पहनी  है।  आप भी इस रमजान सारा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती है। 

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर हमेशा ही अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती है उनका हर एक लुक लोगों को पसंद आता है।  इस तस्वीर में करीना ने पीले और गोल्डन कलर का शरारा कुर्ता कैरी किया है जिसे उन्होंने मैजेंटा कलर की बनारसी चुन्नी के साथ पेयर किया है. आप भी करीना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले  सकती हैं. 

अगर आप फ्लोरल प्रिंट शरारा कुर्ता पहनना पसंद करते है तो आप आलिया भट्ट के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती है।  उन्होंने ब्लैक बेस में मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट शरारा कैरी किया है और उसके साथ जंक ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा किया हैं.

हरा रंग का रमजान के महीने में अपना ही खास महत्व है। ऐसे में आप हिना खान की तरह लाइट ग्रीन कलर का खूबसूरत सा सूट कैरी कर सकती हैं.

अगर आप लहंगा पहनना पसंद करते है तो अनन्या पांडे की तरह मिरर वर्क किया हुआ ग्रीन कलर का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं.