Tips For Mehndi Colour: मेहंदी को ज्यादा गाढ़ा रचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स, कई दिनों तक नहीं उतरेगी चमक
Tips For Mehndi Colour: सरसो का तेल भी अगर मेहंदी वाले हाथों पर लगाते हैं तो उससे मेहंदी का रंग दार्क हो जाता है.
New Delhi: भारतीय महिलाओं का श्रृंगार मेहंदी के बीना अधूरा है. मेहंदी हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाते है. लेकिन वहीं अगर इसका रंग सही ना चढ़े तो भी खूबसूरती निखरती नहीं है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपकी मेहंदी का रंग बेहद दार्क कर देंगे.
ये रहे कुछ टिप्स
1. मेहंदी सूखने के बाद आप एक कटोरी में 1 नींबू के रस में चीनी मिलाकर उसका घोल बना लें फिर कॉटन को इस घोल में डूबोकर अपने हाथों पर लगाएं. घोल सूखने पर इसे दोबारा लगाते रहें. इससे मेहंदी आपके हाथों पर गहरा रंग छोड़ेगा.
2. सरसो का तेल भी अगर मेहंदी वाले हाथों पर लगाते हैं तो उससे मेहंदी का रंग दार्क हो जाता है.
3. चूना भी मेहंदी का रंग उभारने में काफी मददगार है. इसके लिए आप मेहंदी अच्छी तरह सूख जाए तब इस पर चूना रगड़ लें.
4. मेहंदू सूखने के बाद आप हाथों में कोई भी बाम लगाकर इस पर कपड़ा बांधकर कुछ देर छोड़ दें आपकी मेहंदी का रंग कई दिनों तक गहरा ही रहेगा.