Homemade Chandan Face Pack for glowing skin : ग्लोइंग त्वचा के लिए घर पर ही बनाए चंदन का फेस पैक
चंदन फेस फैकसे आप कुछ ही दिनों में ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पा लेंगे।
Homemade Chandan Face Pack for glowing skin in hindi: चंदन (Sandalwood) हमारे स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. अगर आप इसका फेस पैक अपने चेहरे पर लगाते है तो आप कुछ ही दिनों में ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पा लेंगे। बता दें कि इसमें एंटी माइक्रोबियल जैसे कई गुण मौजुद होते हैं. यह चेहरे पर होनेवाले आम समस्याएं जैसे मुंहासे, चकत्ते, त्वचा संक्रमण, रूखापन, तैलीय त्वचा आदि को दूर करने में भी मददगार है.
आज हम आपको घर पर ही चंदन का फेस फैक(Homemade Chandan Face Pack) बनाना बताएंगे जो आपके चेहर को अलग ही निखार देगा।
चंदन- गुलाब जल को मिलाकर बनाए तैयार करें फेस पैक
इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक से दो चम्मच चंदन का पाउडर लें और इसमें गुलाब जल मिलाकर पैक तैयार कर लें। इस फैस फैक को आप अपने चेहरे के साथ-साथ अपने गर्दन पर भी लगा सकती है. जब यह सूख जाए तो हल्के हाथों से मसाज करें और फिर धो लें.
चंदन-शहद को मिलाकर बनाए तैयार करें फेस पैक
इसे बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर लें और शहद मिलाकर फेस फैक तैयार करें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए। 15 से 20 मिनट बाद इसे ताजे पानी से धो लें.
हल्दी और चंदन को मिलाकर बनाए तैयार करें फेस पैक
एक बाउल में एक चम्मच चंदन पाउडर लें और एक चुटकी हल्दी पाउडर लें इसमें पानी मिलाकर फेस फैक तैयेर करें। इसे 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें। फिर इसे धो लें.
चंदन और कच्चे दूध को मिलाकर बनाए तैयार करें फेस पैक
1 चम्मच चंदन के पाउडर में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इस पैक को भी 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें फिर धो लें. इसे हफ्ते में 2 से 3 बार जरुर लगाएं।
(For More Latest news apart from Homemade Chandan Face Pack for glowing skin in hindi, Stay tuned to Rozana Spokesman)