Makhana For Weight Lose: वजन कम करने के लिए ऐसे खाएं मखाने, पेट भरकर खाने से चर्बी भी होगी कम

लाइफस्टाइल

मखाना खाने से भूख कम लगती है और तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है।

eat makhana to lose weight news in hindi

Makhana For Weight Lose: मखाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। पोषक तत्वों से भरपूर मखाना तेजी से वजन घटाने में मदद करता है। मखाना फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यही कारण है कि मखाना को सुपरफूड माना गया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को अपनी डाइट में मखाना को शामिल करना चाहिए. मखाना हड्डियों को मजबूत बनाने और पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में अद्भुत काम करता है। अगर आप भी वजन कम करने का प्लान बना रहे हैं तो मखाना जरूर खाएं. मखाना पेट की चर्बी और मोटापे को कम करता है। मखाना खाने से भूख कम लगती है और तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है। जानिए मोटापा कम करने के लिए कैसे करें मखाने का इस्तेमाल?

मखाना तेजी से वजन घटाने में मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मखाना एक हाई फाइबर फूड है. मखाना खाने से पेट काफी देर तक भरा रहता है. इसमें प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो मोटापा कम करता है। इसके साथ ही मखाने में कैलोरी और फैट बहुत कम होता है. खाने के बाद बार-बार भूख लगना। यह आपको अधिक खाने से रोकता है। अगर आप पूरी प्लेट लेकर भी मखाना खाते हैं तो शरीर में बहुत कम कैलोरी और फैट खर्च होता है. यह शरीर को अच्छी वसा प्रदान करता है जो पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है।

वजन कम करने के लिए खाना कैसे खाएं?

भुना हुआ मखाना- भुना हुआ मखाना वजन घटाने के लिए अच्छा माना जाता है. आप मखाने को सूखा भूनकर भी खा सकते हैं. मखाने को आप पैन या माइक्रोवेव में आसानी से भून सकते हैं. आप इसमें 1 चम्मच घी डालकर भी भून सकते हैं. डाइटिंग के दौरान आप मखाने को सुबह या शाम के नाश्ते के रूप में चाय के साथ खा सकते हैं। इससे आपका पेट भर जाएगा और वजन भी कम होने लगेगा।

मखाना चाट- अगर आपका कुछ चटपटा खाने का मन है तो आप मखाने की चाट बनाकर खा सकते हैं. चाट बनाने के लिए एक कटोरा लीजिए और उसमें 1 कटोरी भुने हुए मखाने डाल दीजिए. बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च डालें. - अब इसमें कुछ भुनी हुई मूंगफली डालें और सारी सामग्री मिला लें. इसमें थोड़ी सी पिसी हुई काली मिर्च, नींबू का रस और नमक मिलाएं। मखाना चाट तैयार है, जिसे आप नाश्ते में या स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं. इस चाटने से आपकी तलब भी शांत हो जाएगी और आपको जल्दी भूख भी नहीं लगेगी.