Bihar News: दो दिवसीय 'विश्व वैष्णव सम्मेलन' में शामिल होंगे राज्यपाल
उत्सव कार्यक्रम पूरे भारत में वैष्णव महत्व के 19 शहरों एवं तीन महाद्वीपों के 12 अन्य देशों में आयोजित किए जाने हैं।
पटना: गौड़ीय मिशन के अध्यक्ष एवं आचार्य ॐ विष्णुपाद परमहंस 108 श्री श्रीमद् भक्तिसुंदर संन्यासी गोस्वामी महाराज के भव्य मार्गदर्शन में यथोचित रूप से अनुष्ठित करने के लिए श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने का निर्णय लिया है। उत्सव कार्यक्रम पूरे भारत में वैष्णव महत्व के 19 शहरों एवं तीन महाद्वीपों के 12 अन्य देशों में आयोजित किए जाने हैं।
इस शुभ अवसर पर गौड़ीय मिशन की प्रमुख शाखा श्री गौड़ीय मठ, मीठापुर, पटना के तत्वावधान में आगामी 27 एवं 28 मई को रविन्द्र भवन, वीरचन्द्र पटेल पथ आर ब्लॉक के निकट, पटना में विश्व वैष्णव सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में एवं गंगा प्रसाद, पूर्व राज्यपाल, सिक्किम, सुशील कुमार मोदी, रविन्द्र किशोर सिन्हा, सुनील कुमार, श्रीपाद भक्तिरक्षक ऋषिकेश महाराज, सह सचिव, गौडीय मिशन, अश्विनी कुमार चौबे, रविशंकर प्रसाद, सीता साहू आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।