पटना सिटी : महिलाओं ने हुड़दंग के साथ धूम धाम से मनाया मटका फोड़ होली
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू रोहतगी व मंच संचालन पूर्व प्राचार्या डॉ. सरिता रोहतगी ने किया.
पटना सिटी : होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले......, रंग बरसे....., होली हो..... जैसे गीत गूंजने लगे. होली का रंग का खुमारी ऐसा चढ़ा की बच्चों संग महिलाए भी झूमने लगे. मौका था रोहतगी होली मिलन समारोह का जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मटका फोड़ कर किया. मंचासीन अतिथियों का स्वागत अर्चिता रोहतगी ने तिलक लगाकर किया.
महिलाओं को आत्मनिर्भर व सामाजिक परिवेश में मिलन व एकजुटता के उद्देश्य से लल्लू बाबू का कुँचा स्थित कवि चूड़ामणि पथ में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. रोहतगी पटना महिला मंडल की एक्टिव मेंबर्स ने होली मिलन समारोह मनाया और साथ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रही महिला डॉक्टर्स का सम्मान किया.
डॉ. मीनाक्षी रोहतगी, डॉ. रेणु रोहतगी, डॉ. अर्चना रोहतगी, डॉ. कृति रोहतगी, डॉ. सरिता रोहतगी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सचिव नताशा रोहतगी, उपाध्यक्ष मंजू रोहतगी, सह सचिव राधा रोहतगी व कोषाध्यक्ष मालिनी रोहतगी ने अंगवस्त्र व मेमेंटो देकर सम्मान किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू रोहतगी व मंच संचालन पूर्व प्राचार्या डॉ. सरिता रोहतगी ने किया. वहीं पटना रोहतगी सभा से सचिव स्वप्निल रोहतगी, उपाध्यक्ष अखिल रोहतगी व डॉ. प्रदीप रोहतगी मंचासीन थे, जिन्होंने महिलाओं का मनोबल बढ़ाया. वहीं अर्चिता ने राधा व साकेत ने नटखट कृष्ण बन कर होली खेलो ना राधा तोहरे संग मैं ले आया पिचकारी पर डांस किया तो दर्शक झूम उठे. वहीं ऋषिका, देवांश, प्रियंका व अलका ने होली गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.
मटकी फोर गेम में आँखो पर पट्टी बांधकर रोमांचक गेम की विजेता बनी अलका रोहतगी और लक्की ड्रा में शालिनी व राधा रोहतगी बनी विजेता. बच्चों के बीच परितोषिक वितरण डॉ. अर्चना रोहतगी ने किया.
वहीं डॉ. रेणु रोहतगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाए आत्मनिर्भर है अपने रोहतगी समाज को आगे बढ़ाने में निरंतर मददगार साबित होंगी. समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बंधित जागरूकता लाने पर बल दिया तथा बराबर स्वास्थ्य शिविर लगाने की सलाह दी, जिसमें उन्होंने भी अपना यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. वहीं डॉ. अर्चना रोहतगी व कृति रोहतगी ने भी समाज को जागरूक करने पर स्वीकृति दी तथा आगामी स्वास्थ्य कैम्प लगाने को महिला मंडल को प्रेरित किया.
इस मौके पर मंजू रोहतगी, नताशा, राधा, मालिनी, शालिनी, इति, प्रज्ञा, अलका, प्रियंका, रुपाली, कुसुम, मीना, राशि, अनिता, आरती समेत अन्य उपस्थित थी.