Patna News: आरक्षण छीनने की साजिश करने वाली कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत:मंगल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

राहुल गांधी के बिहार का चक्कर लगाने से दलित, पिछड़े नहीं होंगे प्रभावित- मंगल

need to be cautious of Congress is conspiring to snatch away reservation Mangal news in hindi

Patna News: पटना, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि कांग्रेस का इतिहास दलित,पिछड़ा, और अतिपिछड़ा तथा आरक्षण विरोधी रहा है। राहुल गांधी बिहार का चाहे जितना चक्कर लगा लें,दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 6 जून को राजगीर में अति पिछड़ा सम्मेलन को सम्बोधित करने वाले हैं। इस वर्ष यह राहुल गांधी की पांचवीं बिहार यात्रा है। इसके पहले वे जनवरी, फरवरी, अप्रैल और चौथी बार मई में दरभंगा और पटना आए थे। हर बार राहुल गांधी को बिहार में निराशा ही हाथ लगी है।

पाण्डेय ने कहा कि पिछड़ों, अतिपिछड़ों व दलितों को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे राहुल गांधी ने कुछ महीने पहले ही अमेरिका में दलितों, पिछड़ों के आरक्षण को खत्म कर देने से सम्बंधित बयान दिया था। पंडित नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक आरक्षण के विरोधी रहे हैं।

कांगेस का दलितों के कोटे से 4 प्रतिशत आरक्षण की कटौती कर अल्पसंख्यकों को देने के मंसूबे का पहले ही पर्दाफास हो चुका है। बिहार के पिछड़े, दलित पूरी तरह से एनडीए के साथ है। अपनी खिसकी सियासी जमीन को दुबारा हासिल करने की कांग्रेस की कोशिश बिहार में कभी  सफल नहीं होने वाली है।

(For more news apart from Congress is conspiring to snatch away reservation Mangal News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)