Bihar News: मुजफ्फरपुर में मासूम के इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, सरकार से इंसाफ की मांग 

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार प्रदेश कांग्रेस के द्वारा आयोजित इस पुतला दहन और आक्रोश मार्च में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहें।

State Congress president Rajesh Ram came forward and demanded justice from the govt news in hindi

Bihar News In Hindi : 26 मई को मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म होने और उचित इलाज न मिलने से पीड़िता की मौत पर आक्रोशित बिहार कांग्रेस ने इनकम टैक्स गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया।

बिहार प्रदेश कांग्रेस के द्वारा आयोजित इस पुतला दहन और आक्रोश मार्च में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि गैर जिम्मेदार नीतीश-भाजपा सरकार ने सरकारी कुव्यवस्था के कारण दलित नौ वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को मौत के मुंह में धकेल दिया। उन्होंने आगे कहा कि 26 मई को यह घटना हुई और तब से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी लगातार इस मामले को उठाती रही लेकिन मुजफ्फरपुर डीएम से लेकर पटना एम्स और पटना पीएमसीएच तक के कान में जूं नहीं रेंगा। 

उन्होंने कहा कि बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम से मिलकर ज्ञापन देने के बाद बच्ची को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करने की अपील की और कांग्रेस पार्टी लगातार बच्ची को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स भेजने की अपील कर रही थी, लेकिन जेडीयू-भाजपा सरकार ने एक ना सुनी। ⁠कल (31 मई) स्वास्थ्य बिगड़ने पर जब पीड़ित बच्ची को पटना लाया गया, तब पहले पटना एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया। फिर उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां उसे भर्ती नहीं किया गया और पीड़िता 5 घंटे तक एंबुलेंस में ही पड़ी रही। स्वयं मेरे हस्तक्षेप के बाद और घंटों प्रयास के बाद उक्त दलित बच्ची को पीएमसीएच में भर्ती कराया जा सका, लेकिन तब तक उसकी स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी थी। आज सुबह उक्त बच्ची की इलाज के क्रम में मौत हो गई। बिहार के चप्पे-चप्पे पर बेटियों की चीख-चीत्कार सुनाई दे रही है। 

साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के कारण इस मामले को दबाया जा रहा था और बच्ची को पटना लाने से रोका जा रहा था और जब प्रधानमंत्री बिहार दौरे से वापस गए तो बिल्कुल नाजुक हालत में इस बच्ची को पटना लाया गया ताकि यह मामला मीडिया में न आएं। कांग्रेस पार्टी नीतीश भाजपा की सरकार के इस बर्बर रवैए की खिलाफत करती है। बिहार में दलित पिछड़े वर्ग की बहन बेटियां भी अब इस सरकार में सुरक्षित नहीं हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पुतला दहन के बाद वहीं इनकम टैक्स पर धरने पर बैठ गए और कहा कि अगर बिहार की नीतीश भाजपा सरकार न्याय नहीं देती है तो पूरे बिहार में हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे।