Patna News: कांग्रेस नेताओं ने की चुनावों में धांधली और किया बूथ लूट का समर्थन : मंगल पांडेय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु ने की थी सबसे पहले वोटों की धांधली

Congress leaders rigged the elections and supported booth looting Mangal Pandey news in hindi

Patna News In Hindi: पटना, स्वास्थ्य व विधि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगाया जा रहा आरोप पूरी तरह से झूठ और हताशा से भरा हुआ है। श्री पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि पहली बार वोट चोरी कांग्रेस नेता पंडित नेहरू ने की थी। कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को हराने के लिए चुनाव में धांधली की गई थी। वाराणसी में भी कांग्रेसियों द्वारा मतपेटी को गंगा नदी में फेंका गया था। इसलिए आज कांग्रेस का यह आरोप सिर्फ निराशा और बौखलाहट का नतीजा है। कांग्रेस बरसों से बूथ कैप्चरिंग और वोटों की चोरी का करती रही है।

पांडेय ने कहा कि वर्ष 1946 में कांग्रेस के आंतरिक चुनाव में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को 14 वोट और पंडित जवाहर लाल नेहरू को केवल एक वोट मिला था। फिर भी नेहरू को विजेता घोषित कर दिया गया था। यही असली बूथ कैप्चरिंग थी। बिहार में राहुल गांधी व उनके सहयोगियों द्वारा मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी हुई। ये इस बात का गवाह है कि जब कोई पार्टी जनता का विश्वास खो देती है, तो वह गाली-गलौज पर उतर आती है। राहुल और उनके साथी बौखलाहट में भाषा का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना इस बात का सबूत है कि कांग्रेसी के पास मुद्दे खत्म हो चुके हैं।

पांडेय ने कहा कि कांग्रेस कथित ’फर्जी वोटिंग’ को लेकर बिना वजह हल्ला मचा रही है, जबकि यह पार्टी अपने पूरे राजनीतिक इतिहास में फर्जीवाड़े के साथ भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की हत्या की जिम्मेदार रही है। वर्ष 2009 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया से जुड़ा बोगस वोटिंग का मामला चर्चा में रहा। उनके खिलाफ मतदाता सूची में हेरफेर करने, फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने और झूठे दस्तावेजों के इस्तेमाल के आरोप लगे थे। बिहार की जनता जानती है कि राजद - कांग्रेस शासनकाल में बूथ कैप्चरिंग, गुंडागर्दी का दबाव, शराब और पैसे बांटकर वोट खरीदना आम बात हुआ करती थी।

(For more news apart from Congress leaders rigged the elections and supported booth looting Mangal Pandey news in hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)