Bihar News: "स्वच्छता ही सेवा" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक सेवा के महत्त्व को समझाना था।
Bihar News: पटना: गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्नातकोत्तर विभागों- अर्थशास्त्र,वाणिज्य,राजनीति विज्ञान एवं इतिहास के द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे तथा समन्वयक एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती स्मिता वैदही रहीं । सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक सेवा के महत्त्व को समझाना था। इसी अवसर पर एन एस एस की ई न्यूजलेटर का भी लोकार्पण हुआ तथा विभिन्न वक्ताओं ने स्वच्छता अभियान के लाभ, उसके प्रभाव और छात्रों की भूमिका पर विचार साझा किया।
प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वयंसेवकों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई और पौधे बांटे गए ।
पीजी के छात्र- छात्राओं ने भी भाषण एवं पेटिंग प्रस्तुत किया। शिक्षकों में डॉ प्रधान दुर्गा शंकर प्रसाद, शैलजा सिन्हा, शेखर जायसवाल, डॉ रमाकांत शर्मा, उमेश सिंह, रवि रंजन प्रसाद, अरुण कुमार शर्मा, सरिता कुमारी,डॉ अविनाश रंजन, डॉ जया दीक्षित,डॉ मुकेश कुमार, डॉ शिल्पी शिवानी, डॉ मंगल मूर्ति, डॉ मयूराक्षी रानी आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव, गौरव,अदिती, निशांत, श्रेया, श्रुति, राहुल, प्रेम, चित्रांश इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई।
(For more news apart from Bihar 1 day seminar organized on "Cleanliness is service" news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)