Patna News: सभी समाज के लोगों को एकजुट कर बिहार के विकास के लिए काम करेगी आसा
सर्वसम्मति से कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह को चुना अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष
Patna News In Hindi:पटना, (संवाददाता) पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अपनी नई पारी की घोषणा की। उन्होंने अपनी पार्टी का नया नाम आप सबकी आवाज बताया और कहा कि जब आसा सरकार में होगी तब खुशहाली बिहार में होगी।
उन्होंने नई पार्टी की घोषणा करते हुए बताया कि उनके पार्टी की तैयारी फिलहाल 140 सीटों पर है और आगे चलकर यह संख्या बढ़ भी सकती है। आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का झंडा तीन कलर का होगा ऊपर हरा , बीच में पीला और नीचे हरा होगा।
बीच के पीले रंग की पट्टी पर उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह काले रंग से होगा। होटल चाणक्य में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने पूरे भारतवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित किया और बताया कि आज हमें "तमसो मा ज्योतिर्गमय" की सीख मिलती है जोकि अंधकार पर प्रकाश की जीत का यह पावन पर्व है, आज के ही दिन भगवान राम वनवास से अयोध्या वापस आए थे जिस खुशी में पूरा देश दीपोत्सव मनाता है हमारे देश के लिए 31 अक्टूबर और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
क्योंकि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 1875 में आज ही के दिन हुआ था, आज उनकी 150वीं जयंती है हम आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं देश के प्रधानमंत्री का जिनके प्रयास से साधु बेट टापू पर स्टैचू ऑफ यूनिटी बनवा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए, जिसके पटेल जी वास्तविक हकदार थे, उनके जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मानना हम सबके लिए गर्व का विषय है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस देश के मानचित्र को गढ़ने वाले लौह पुरुष यहीं है जिन्होंने बिना एक बूंद खून बहाए 565 रियासतों को विलय करा महान भारत देश का निर्माण किया, नहीं तो आज भारत 566 अलग-अलग देशों में बटा हुआ होता और पटना से रामेश्वरम जाने में बरसों लग जाते, भारत में श्वेत क्रांति के नीव उन्होंने ही डाली जिससे डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिला और सहकारिता के रूप में किसानों को सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ, किसानों के वास्तविक मसीहा सरदार वल्लभभाई पटेल ही है, आप सभी को जानना चाहिए कि बड़े विरोध के बाद ऑल इंडिया सर्विसेज की स्थापना उनके ही प्रयास से हुआ था।
हम जिस धरती पर जन्म लिए और जहां बैठे हैं यह वह धरती है जहां गणतंत्र का उदय हुआ था, इस धरती पर सम्राट अशोक और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे महान विभूतियों ने जन्म लिया, शेरशाह सूरी का यह धरती है जिसने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया और किसानों के उत्थान के लिए रोड के किनारे नहर का निर्माण कराया, ये धरती वीर कुंवर सिंह की है, जिन्होंने 80 वर्ष के उम्र में में भी अंग्रेजो को खदेड़ने के लिए तलवार उठा दुश्मनों को धरासायी कर दिए, ये वो आंदोलन की धरती है जहां महात्मा गांधी ने अपना सत्याग्रह शुरू किया लेकिन इस धरती को हमेशा छला गया पूर्व में यहां के निवासियों को मजदूर बनाकर गिरमिटिया और मॉरिशस ले गए यह दूसरी बात है कि उन्होंने अपनी क्षमता के बल पर मॉरीशस में सत्ता चलाने का कार्य कर रहे हैं।
अपने स्वतंत्र देश के प्रथम राष्ट्रपति इसी धारा ने दिया वैसे तो प्रथम राष्ट्रपति श्री राजगोपालाचारी को बनाने की तैयारी हो चुकी थी लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की योगदान से ही डॉ राजेंद्र प्रसाद को राष्ट्रपति बनाया गया, अपने राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह जिनके सुशासन को हम सभी कभी नहीं भूल सकते हैं, कर्पूरी ठाकुर के संघर्ष को कौन नहीं जानता समाज के उस वंचित वर्ग से उसे स्थान तक पहुंचना यह सिर्फ एक बिहार का बेटा ही कर सकता है, जब सत्ता निरंकुश हो जाए तो बिहार में लोकनायक जयप्रकाश जन्म लेते है और एक ऐसे आंदोलन को खड़ा करते है जिसे तख्तापलट हो जाता है।
हर काल एवं समय में नवीनता आवश्यक है इसलिए हम सभी ने यह तय किया है कि भारतीय संविधान के पिराम्ब्ल को अंगीकृत करते हुए एक पार्टी का गठन करेंगे जिसका अपना संविधान पूर्ण रूप से भारतीय संविधान के मूल्य और वर्णित सिद्धांतों को अक्षरसह पालन करने वाला होगा जैसे समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, एकता, अखंडता, बंधुता बढ़ाने के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति और समता को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।हम सभी अपना संगठन का विस्तार राष्ट्रीय एवं प्रदेश से लेकर जिला प्रखंड, पंचायत, ग्राम के बूथ तक रहेगी, इसमें सभी समाज सभी पेशा के लोग शामिल रहेंगे जिसमें कुल 63 प्रकोष्ठ बनेगा जिससे राजनीतिक समावेशी बनेगीं और सबको प्रतिनिधित्व का बराबर अवसर प्राप्त होंगे, जिससे कम से कम 63 राजनेता उभर कर आगे आएंगे। मुख्यमंत्री के जनगणना के अनुसार 500 एवं 1000 की संख्या वाले अनेको समाज हैं जो नेतृत्व से दूर है उन सभी को नेतृत्व में भागीदारी प्रदान करेंगे यह पार्टी समावेशी एवं समस्पर्शी रहेगी।बिहार खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है यहां सोना, टंगस्टन, रेयर अर्थ आकूत है लेकिन आज तक इस पर कार्य नहीं हुआ हम सभी इसको वरीयता देकर कार्य करेंगे जिससे संपत्ति का दोहन होगा और इससे जुड़े रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बिहार का प्रति व्यक्ति आय 59244/- से बढ़ाकर देश के प्रति व्यक्ति आय के बराबर कर देना हम सभी का लक्ष्य है
, देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार में सबसे कम शहरीकरण है उसको बढ़ाना है और औद्योगीकरण करना प्राथमिकताओं में शामिल है।ग्रामीण इलाकों में छोटे-छोटे कार्य जैसे आय, आवास, जाति प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, परिमार्जन की सुविधाओं के लिए महीनों कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है इसको खत्म कर इस सुविधा को घर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनेगी इससे निचले स्तर की भ्रष्टाचार खत्म होगी और कमजोर वर्ग को राहत मिलेगी जैसे देश स्तर पर किसान सम्मान निधि है उसी प्रकार राज्य सरकार के द्वारा किसान निधि योजना के माध्यम से डीपीटी से किसानो को सहयोग प्रदान करने का कार्य होगा।
पार्टी से जुड़े प्रत्येक स्तर के कार्यकर्ताओं का सामाजिक व्यावहारिक प्रशिक्षण होगा जिससे उनके नेतृत्व को निखारा जा सके, बिहार के अलावा झारखंड उत्तर प्रदेश और दिल्ली से इसकी शुरुआत होगी, समाज के सभी अपेक्षित और दूरदर्शी नेताओं को पार्टी जुड़ने का हम आह्वान करते हैं जिससे आप और हम मिलकर विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करेंगे और सभी वैसे प्रतिभा और योग्य नेता जो पीढ़ी दर पीढ़ी और वर्षों से राजनीतिक करते आ रहे हैं और आज तक नेतृत्व का मौका नहीं प्राप्त कर पाए उन्हें मुख्य धारा की राजनीति में लाने और उनके क्षमता के अनुसार प्रतिनिधित्व प्रदान करने करने को हम सभी प्रतिबद्ध हैं, हम सभी ने मिलकर यह प्रण ले लिया है कि अब राजनीति में कोई उपेक्षित नहीं रहेगा। कार्यक्रम का संचालन पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉ विपिन कुमार यादव ने पार्टी बनाने की ज़रूरत क्यों पड़ी इसे विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सामूहिक निर्णय है कि उनके नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अमर कुमार सिन्हा और आगत अतिथियों का स्वागत विशन कुमार बिट्टू ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत कर्नल पंचम श्रीवास्तव, लव किशोर निषाद, मानिकचंद कुशवाहा, दिनेश पटेल, उपेंद्र कुमार विभूति, प्रवीण चंद्रवंशी, डॉक्टर ललिता, श्रीमती बुलबुल सिंह, सरफराज, मुन्ना हुसैन, डॉ राम मोहन झा, सुनील रजक, प्रीतम सिंह, मनीष बैरियार, जयंती पटेल, संजू पटेल, शत्रुघ्न साहनी, बृजकिशोर पंडित, रोहन प्रजापति, शंकर पटेल, विपिन कुमार सिंह, हंसल सिंह, प्रभाकर कुमार, अरविंद घोष, पप्पू कुशवाहा, रंजीत प्रभाकर यादव, नेता राय यादव, राजकुमार राय, रामबंधु वत्स, विजय कुमार शर्मा, सत्य प्रकाश चौधरी, प्रेमरंजन सिंह, विनय यादव, मुन्ना शर्मा, उदय कांत मिश्रा, गौरव मिश्रा, अवधेश पांडे, चुन्नू पांडेय सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
(For more news apart from Asa will work for the development of Bihar by uniting people of all societies News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)