केन्द्रीय बजट में जुमलेबाजी, बाजीगरी व डेंटिंग- पेंटिंग के अलावे और कुछ नहीं : उमेश सिंह कुशवाहा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के साथ केन्द्र ने फिर अन्याय किया, करोड़ों बिहारवासियों को छलने का काम हुआ है। बिहार के लिए कोई नई योजना इन्फ्रा...

Jumlebaazi, juggling and denting in the Union Budget - nothing else except painting: Umesh Singh Kushwaha

पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष  उमेश सिंह कुशवाहा ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत 2023-2024 के केन्द्रीय बजट को गरीब विरोधी एवं विशेषकर बिहार के लिए पूर्णतया निराशाजनक बताते हुए कहा कि बजट में बिहार के विकाश के लिए विशेष पैकेज मिलने की पूरी संभावना थी परन्तु बजट से इस वर्ष भी बिहार को निराश ही हाथ लगी।

केन्द्रीय बजट 2023-24 में कई ऐसी बाते हैं, जो सुनने में अच्छी लगी होंगी, लेकिन तह में देखें तो आम आदमी को कुछ हासिल नहीं हुआ। वित्त मंत्री ने कहा है कि प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई, लेकिन किसकी आय दोगुनी हुई यह नहीं बतायाl बजट में गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी की कोई बात नहीं की गई। सरकार को बताना चाहिए त्या कि नौकरी और रोजगार के लिए उसकी क्या कार्ययोजना है? मजदूरों के लिए सरकार आखिर क्या सोच रही है, बजट में मनरेगा की कोई चर्चा नहीं की गई.

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के साथ केन्द्र ने फिर अन्याय किया, करोड़ों बिहारवासियों को छलने का काम हुआ है। बिहार के लिए कोई नयी योजना इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नही दी गयी। बिहार की लगातार हो रही उपेक्षा बजट में एक बार पुनः स्पष्ट हुयी है. बिहार को मिलने वाली उसके हिस्से की राशि में लगातार कटौती की जा रही है. यही नहीं बिहार के विभिन्न योजनाओं के मद में हजारों करोड़ रुपए केंद्र सरकार के पास बाकी हैंl राज्य सरकार को बकाया राशि नहीं मिलने के कारण बिहार का विकास बाधित होता हैl भाजपा की केंद्र सरकार सोची समझी साजिश के तहत बिहार के विकास को अवरुद्ध करना चाहती है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, जातीय जनगणना कराने, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग करते रहे हैं पर केंद्र सरकार इसे लगातार नकारती रही है. नरेंद्र मोदी की वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट जुमलेबाजी के अलावे और कुछ नहीं, जिसमें सिर्फ बाजीगरी और डेंटिंग- पेंटिंग नजर आती है.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग भाजपा नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार द्वारा बिहार की लगातार की जा रही उपेक्षा को अब बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैl मोदी सरकार देश में लगातार नफरत फैलाने का काम कर रही है पर अब यह चलने वाला नहीं, जनता देश मैं सौहार्द पूर्ण वातावरण चाहती हैl 2024 व 2025 के चुनाव में भाजपा को इसका करारा जवाब मिलेगाl बिहार से तो उनका पूर्ण सफाया तय है.