श्रमिकों को उचित मजदूरी और सामाजिक सम्मान दिलाना हमारी प्राथमिकता: सुरेंद्र राम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने श्रमिकों से योजनाओं के लाभ हेतु पंजीकरण कराने का आग्रह किया और अधिकारियों से नियमानुकूल करवाई करने का निर्देश दिया।

Our priority is to provide fair wages and social respect to the workers: Surendra Ram

पटना : श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने आरपीएस मोड़ दानापुर पटना में श्रम मंत्री श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के तहत श्रमिकों से मुलाकात कर उनसे संवाद स्थापित किया। इस मौके पर माननीय मंत्री ने वहाँ मौजूद श्रमिकों से उनके हितार्थ बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ और पंजीकरण संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने श्रमिकों से योजनाओं के लाभ हेतु पंजीकरण कराने का आग्रह किया और अधिकारियों से नियमानुकूल करवाई करने का निर्देश दिया।

 मंत्री ने उनके दैनिक आय, उनकी संघर्ष और समस्याओं को भी सुना। साथ ही उन्हें सम्मानजनक जीवीकोपार्जन हेतु सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। माननीय मंत्री ने जिन श्रमिकों का लेबर कार्ड अभी तक नहीं बना था, उन श्रमिकों का कार्ड बनवाने हेतु नाम और फोन नंबर लेकर विभाग के अधिकारियों को सौंपा। इसके अलावा उन्होंने श्रमिकों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि बिहार सरकार अपने श्रमिकों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। 

उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए विभाग के बोर्ड के तहत निबंधित कामगारों को लाभ दिए जाने हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत ‘मृत्यु लाभ’, ‘दाह संस्कार’, ‘मातृत्व लाभ’, ‘निर्माण श्रमिकों के बच्चों के शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता’, ‘विवाह के लिए वित्तीय सहायता’, ‘वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना’, ‘दुर्घटना अनुदान’, ‘पारिवारिक पेंशन’, ‘विकलांगता पेंशन’, ‘नकद पुरस्कार’, ‘पितृत्व लाभ’ आदि दिया जा रहा है। मैं सभी श्रमिक बंधुओं से आग्रह करूँगा कि आप सभी बोर्ड और ई – श्रम पोर्टल पर अपना निबंधन करायें और सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का लाभ लें।

उन्होंने श्रमिकों को आश्वस्त किया कि विभाग आपके हितार्थ सभी स्तरों पर कार्य कार रही है, जिसमें आपकी प्रमुख भागीदारी भी नितांत आवश्यक है| उक्त अवसर पर, पटना जिला के श्रम अधीक्षक, रणवीर रंजन और श्री दिवाकर दुबे के साथ अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे|