इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा ने किया होली मिलन समारोह

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

समारोह का आयोजन क्लब पाटलीपुत्रा की सुहासिनी ग्रुप द्वारा किया गया।

Inner Wheel Club of Patliputra celebrated Holi Milan

पटना,(संवाददाता): इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा द्वारा बोरिंग कैनाल रोड स्थित जयकृती पर्ल कोर्ट में "होली मिलन" समारोह मनाया गया। समारोह का आयोजन क्लब पाटलीपुत्रा की सुहासिनी ग्रुप द्वारा किया गया। राजस्थानी थिम "शेखावटी होली चंग धमाल" पर आधारित इस समारोह में रंग-गुलाल, डांस, म्यूजिक, मस्ती सहित गेम एवं लज़ीज व्यंजनो की भी उपयुक्त व्यवस्था रही।

इस मौके पर निशा विद्यार्थि, संध्या अग्रवाल, मधु प्रकाश, स्वाती मोदी, अपर्णा भारती, निलांजना भट्टाचार्या, माहेश्वरी, ऊषा सिंह, अनिता प्रकाश, ममता रानी, रूचिका, निला सिंह, पुष्पा प्रकाश, जया श्रीवास्तव, रश्मि पिटर आदी मौजूद रही।