Bihar News: भाजपा ने आज गुढ़ियारी से लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरूआत की, घर-घर जाकर लगाएंगे मोदी की गारंटी के स्टीकर
‘लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी’ का स्टीकर चिपकाएं.
BJP starts beneficiary contact campaign from Gudhiyari today News In Hindi: लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपनी उम्मीदों का केंद्र लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए नया अभियान आज से शुरू किया . इस अभियान में मुख्य रूप से भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी आईटी सोशल मीडिया रंजीत यादव एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंहा उपस्थित रहे। लाभार्थी संपर्क अभियान के जरिए भाजपा नेता रणजीत यादव एवं मुकेश सिंहा ने बांका प्रखंड अंतर्गत गुढ़ियारी में लाभार्थियों के घर पहुंच कर मोदी सरकार से लाभान्वित भाइयों बहनों से संवाद किया एवं योजनाओं के लाभार्थियों को 'मोदी जी की गारंटी' के बारे में बताया एवं घर-घर जाकर ‘लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी’ का स्टीकर चिपकाएं लाभार्थी से संपर्क के दौरान 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके पार्टी से जोड़ने का भी मुहीम चलाया गया .
भाजपा नेता रणजीत यादव ने कहा - नरेन्द्र मोदी जी ने हर गरीब को छत, नि:शुल्क राशन, मुफ्त इलाज, शौचालय, जनधन खाता, पीएम किसान सम्मान, स्वनिधि योजना जैसे तमाम योजनाओं का लाभार्थी घर-घर में है। एक-एक व्यक्ति मोदी सरकार को 2024 में मत देकर फिर लाएगा ग्रामीणों ने आश्वासन दिया |
(For more news apart from BJP starts beneficiary contact campaign from Gudhiyari today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)