'उड़ान' संस्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया मजदूर दिवस
रहीमा गांव में ही मजदुर दिवस मनाया गया।
पटना: किरीट भाई सोलंकी अध्यक्ष, अनु जाति/ जनजाति संसदीय समिति के अध्यक्ष सह पैनल स्पीकर, लोकसभा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ''उड़ान'' संस्था के बैनर तले बिहार प्रदेश के पटना जिला अंर्तगत बेलछी गांव के समीप रहीमा गांव में मजदूर सम्मान दिवस धूमधाम से मनाया गया। विदित है कि ये वही बेलछी गांव है जहां वर्ष 1977 में 15 दलितों की गोली मारकर हत्या करते हुए जिंदा जला दिया गया था। उक्त थानांतर्गत रहीमा गांव में ही मजदुर दिवस मनाया गया।
मुख्य अतिथि "उड़ान " संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, उद्धघाटन कर्ता एतवारी कुमार,अध्यक्षता पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार पासवान जो उड़ान संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं,द्वारा किया गया। नरेन्द्र कुमार ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम किरीट भाई सोलंकी को लगातार छठी दफा संसदीय समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा किरीट भाई सोलंकी द्वारा अनु जाति/ जनजाति के छात्रवृत्ति एवम अन्य सहायता हेतु न्यूनतम आय 3.5 लाख से बढ़ाकर 8.5 लाख किये जाने की अनुशंसा हेतु समाज की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवम बधाई दी।
इस कार्यक्रम को सुबोध कुमार, सुमन राज ,डॉक्टर विजय कुमार बाढ़ पश्मिचमी के जिला परिषद सदस्य, अमलेश चंद्रवंशी, संजय भारती, प्रवीण कुमार पटेल, सुधीर कुमार ,अरुण कुमार,संजीत कुमार,रंजीत कुमार आदि ने संबोधित किया और सैंकड़ों मजदूरों को पुष्प माला और अंगवस्त्र से सम्मानित गया। साथ ही साथ सैकड़ों बच्चों को पाठ्य सामग्री एवम स्टेशनरी सामग्री बांटा गया।