बिहार में दर्दनाक हादसा: झुग्गी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार की चार बच्चियों की झुलस कर मौत
मृतकों की पहचान सोनी (12), शिवानी (8), अमृता (5) और रीता (3) के रूप में हुई है जो नरेश राम की बेटियां हैं।
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां जिले के रामदयालु रेलवे स्टेशन के निकट एक झुग्गी में बीती रात भीषण आग लग गई जिसमें एक ही परिवार की चार बच्चियों की आग में झुलसकर मौत हो गई है। वहीं सात अन्य लोग जख्मी हो गए । बता दें कि बच्चियों की उम्र तीन से 12 साल के बीच बताई जा रही है।
मुसहरी के अंचल अधिकारी सुधांशु शेखर ने मंगलवार को बताया, ''घटना रामदयालु रेलवे स्टेशन के निकट स्थित झुग्गी में हुई। रात दस बज कर करीब 30 मिनट पर लगी आग तेजी से झुग्गी में फैल गई। दमकल अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और उन्होंने दमकल वाहनों की मदद से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया"।
उन्होंने कहा, "हादसे में नरेश राम की चार बेटियों की मौत हो गई। सात अन्य लोग झुलस गए हैं और उन्हें जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आग का सही कारण ज्ञात नहीं है और संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।"
अधिकारी ने आगे कहा कि चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को एक एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान सोनी (12), शिवानी (8), अमृता (5) और रीता (3) के रूप में हुई है जो नरेश राम की बेटियां हैं।