Patna News: अराजकता फैलाना चाहती है बिहार में राजद- मोर्चा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पाटलिपुत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला राजद की साजिश:मोर्चा

RJD wants to spread anarchy in Bihar said Morcha news in hindi

Patna News In Hindi: पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद रामकृपाल यादव पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले को राजद की साजिश बताया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा राजद को रिजेक्ट किये जाने के कारण विपक्षी दलों के नेता खासकर राजद व कांग्रेस के नेताओं में बौखलाहट एवं बेचैनी समा गई है और हताशा व निराशा में राजद के कार्यकर्ता बिहार में न केवल अराजकता फैलाना चाहते है, बल्कि अपने पुराने संस्कृति जंगलराज की नीति पर चलकर बिहार में दहशत का वातावरण बनाना चाहते है।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में ऐसा करना संभव नहीं है। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा इस मामले में राज्य सरकार से मांग करता है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच का सरकार आदेश दे एवं दोषियों पर कड़ी कानूनी कारवाई की जाए एवं रामकृपाल यादव की सुरक्षा बढाई जाए।

(For more news apart from RJD wants to spread anarchy in Bihar said Morcha News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)