Patna News: मतदाता सूची में अपना नाम भी नहीं पढ़ पा रहे हैं तेजस्वी यादव, आरोप झूठे - सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यादव का नाम मतदाता सूची में यथावत है फिर भी झूठे बयान जारी दे रहे है....
Patna News In Hindi: पटना, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण ( SIR) के बाद जारी मतदाता सूची के प्रारूप को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने पर उतर आए हैं।
चौधरी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के अंतर्गत दिनांक 01-08-2025 को जारी मतदाता सूची के ड्राफ्ट में तेजस्वी प्रसाद यादव की फोटो के साथ क्रमांक संख्या - 416 पर उनका नाम दर्ज है, जबकि वे दावा कर रहे हैं कि उनका नाम काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम काटने संबंधी दावा पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को बदनाम करने वाला अनर्गल बयान है।
चौधरी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आधिकारिक ड्राफ्ट सूची में तेजस्वी यादव का नाम इस प्रकार स्पष्ट रूप से दर्ज है:
- विधानसभा क्षेत्र: 181 - दीघा (सामान्य)
- मतदान केंद्र: 204 - बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन
- क्रम संख्या: 416
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि यादव का नाम मतदाता सूची में यथावत है फिर भी झूठे बयान जारी करना निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर भी प्रश्नचिह्न लगाने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर पूर्ण विश्वास रखती है। हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हैं कि वे जनता के बीच तथ्य आधारित संवाद करें और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करें।
चौधरी ने कहा कि जब तेजस्वी जी मतदाता सूची में अपना नाम पढ कर नहीं खोज सकते , तब उनकी योग्यता पर मुझे ही नहीं,उनके परिवार और पूरे बिहार को भी संदेह होना स्वाभाविक है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं। अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है।
(For More News Apart From Tejashwi Yadav is unable to read his name in the voter list, allegations are false Samrat Chaudhary News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)