जलाशयों को खुले डाक पर बेचना बंद करें सरकार : उपेन्द्र साहनी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार सरकार के द्वारा अभी जलाशयों को खुले डाक पर बेचा जा रहा है। जो बिहार के मछुआरों के लिए हाकमरी है।

Upendra Sahni (file photo)

सीतामढ़ी : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहनी एवं सीतामढ़ी जिला के जिला अध्यक्ष बृजमोहन यादव ने संयुक्त रूप से सीतामढ़ी जिला कार्यालय यू के साहनी कमर्शियल कंपलेक्स में प्रेस वार्ता कर कहा कि बिहार के प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय मत्स्य जीबी सहयोग समिति लिमिटेड का सरकार द्वारा चुनाव कराया जाता है। उस चुनाव में मंत्री कोषाध्यक्ष सचिन इत्यादि का चुनाव किया जाता है और  उस प्रखंड का जलाशय का अधिकार इन्हीं लोगों को दिया जाता है। मंत्री और उनके कमेटी के द्वारा निर्णय करके जलास्यों को अपने सदस्यों को आवंटित करता है जिसमें मछली पालन एवं मखाना उत्पादन का काम करके अपना रोजी-रोटी चलता है। लेकिन बिहार सरकार के द्वारा अभी जलाशयों को खुले डाक पर बेचा जा रहा है। जो बिहार के मछुआरों के लिए हाकमरी है।

बिहार सरकार के जलकर प्रबंधक अधिनियम के अनुसार यह किसी भी जलकर को आवंटित करने का हक सिर्फ मत्स्य सहयोग समिति लिमिटेड में जीते हुए मंत्री एवं अन्य सदस्यों का रहता है। हम अपने पार्टी की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश जी को कहना चाहते हैं कि जलाशयों को खुले डाक पर बेचना बंद करें अन्यथा पूरे बिहार के प्रखंड में चरणबद्ध रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार को ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। इस मौके पर पार्टी के गुलाब साहनी, रिपू कुमार, मनोज साहनी, इंद्रदेव साहनी, नरेश कुमार यादव, मोहम्मद तबारक आलम, अनिल कुमार यादव, प्रकाश वत्स, निरंजन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।