Bihar Helicopter Crash News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बाढ़ से बचाव कार्य में लगा वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर सीतामढी से राहत सामग्री बांटकर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया.

Bihar Helicopter Crash latest News in Hindi Bihar Flood News

Bihar Helicopter Crash latest News in Hindi Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बचाव अभियान में लगा वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा मुजफ्फरपुर के औराई नया गांव के वार्ड-13 में हुआ.

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर सीतामढी से राहत सामग्री बांटकर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर में दो पायलट और तीन अन्य वायु सेना कर्मी सवार थे, जिनमें से सभी सुरक्षित बच गए।

गौर हो कि बिहार में बाढ़ से 9 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है। गांव से लेकर खेतों तक हर जगह पानी ही पानी है। राज्य के 16 जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिला है। बाढ़ का खतरा सबसे ज्यादा कोसी और गंडक के किनारे रहने वाले लोगों को झेलना पड़ रहा है। इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में लोगों की मदद के लिए वायुसेना मसीहा बनकर आई है।

 (For more news apart from Bihar Helicopter Crash latest News in Hindi Bihar Flood News, stay tuned to Spokesman Hindi)