Bihar News: यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 130 वाहनों पर 2 लाख 11 हजार का जुर्माना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बेनीपुर अनुमंडल में कुल 23 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 11 वाहनों से 19 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

Fine of Rs 2 lakh 11 thousand on 130 vehicles not following traffic rules news in hindi

Bihar News In Hindi: बिहार के दरभंगा जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 130 वाहनों पर 2 लाख 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरभंगा के पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) :अवधेश कुमार ने शनिवार को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान के तहत कुल 266 वाहनों की जांच की गयी। इनमें हेलमेट नहीं पहनने वाले 130 वाहनों व चालकों से जुर्माना वसूला गया।

ये भी पढ़ें- Delhi News : पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के मामले कम, NASA ने सैटेलाइट के जरिए जारी किए आंकड़े

उन्होंने बताया कि 130 वाहनों से 2 लाख 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अवधेश कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल एक में 199 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें से 98 वाहनों के कागजात गलत पाये गये। इनके चालकों पर हेलमेट नहीं पहनने पर 1 लाख 46 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। श्री कुमार ने बताया कि दरभंगा सदर अनुमंडल-2 में कुल 34 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें से 16 वाहनों से 42 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

ये भी पढ़ें- Chandigarh News: चंडीगढ़ में चलती कार की छत पर फोड़े गए पटाखे, प्रशासन जल्द करेगा कार्रवाई

इसके साथ ही बेनीपुर अनुमंडल में कुल 23 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 11 वाहनों से 19 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि बिरौल अनुमंडल में भी सात वाहनों की जांच की गयी, जिसमें तीन वाहनों से तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि 130 वाहनों से वसूले गए जुर्माने में से 15 लाख रुपये नकद प्राप्त हुए हैं, जबकि कुल 2 लाख 11 हजार रुपये बकाया है।

(For more news apart from Fine of Rs 2 lakh 11 thousand on 130 vehicles not following traffic rules News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)