Bihar Elections 2025: ‘सीएम पद की चोरी’,PM मोदी का महागठबंधन पर तंज, RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने आरा में महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया है.
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी-कांग्रेस और पूरे महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर मुख्यमंत्री पद “छीन” लिया। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का अपमान करने का भी आरोप लगाया।
आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन के अंदर चल रही खींचतान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस पर दबाव डालकर मुख्यमंत्री पद अपने नाम कर लिया, यानी “सीएम पद की चोरी” कर ली। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच जोरदार मतभेद चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस से जबरन सीएम उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा कराई गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र सामाजिक न्याय के साथ-साथ बिहार के सर्वांगीण विकास की गारंटी है। आरा में उमड़ी विशाल भीड़ इस बात का संकेत है कि जनता ने एक बार फिर राज्य में एनडीए सरकार लाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों के सपनों को साकार करना उनकी जिम्मेदारी है।
पीएम ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता एनडीए को रिकॉर्ड तोड़ सीटें दिलाने वाली है, जबकि ‘जंगल राज’ वाले अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की पुरानी और नई दोनों पीढ़ियों ने ठान लिया है — “फिर एक बार NDA सरकार।”
पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर एनडीए का सच्चा और ईमानदार घोषणा पत्र है, जबकि दूसरी ओर विपक्ष का घोषणा पत्र सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का साधन बन गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए का लक्ष्य है कि बिहार का युवा अपने ही राज्य में रोजगार पाए और राज्य का नाम रोशन करे। मोदी ने बताया कि आने वाले वर्षों में 1 करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया है, और इसके लिए पूरा रोडमैप भी जनता के सामने प्रस्तुत किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'वो दिन दूर नहीं बिहार पूर्वी भारत का टेक, टेक्सटाइल और टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनेगा. ये दिल्ली में बैठ के जो गणित-भाग करते हैं, यहां आके जरा तस्वीर देखिए. हमारी सरकार छोटे किसानों को PM किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये देती है, बिहार की नई NDA सरकार अपनी तरफ से 3000 रूपये और बढ़ाने वाली है.'
'भूखा नहीं सोएगा गरीब का बच्चा'
पीएम ने कहा, 'हम जो संकल्प लेते वो हम पूरा करते हैं, किसी भी गरीब मां का बच्चा भूखा नहीं सोएगा. पहले यहां राशन में अरवा चावल मिला करता था आपको उसना चावल पसंद था, आपकी बात मेरे कानों तक पहुंची और मोदी जब आपकी बात सुनता है तो सोता नहीं जग जाता है और जब मैंने आपकी बात सुनी तो हमारी सरकार ने बिहार के लोगों की पसंद का ध्यान रखा और उसना चावल देना शुरू कर दिया.'
PM ने अंत में कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया...क्योंकि उनकी लोकप्रियता कांग्रेस के शाही परिवार से बड़ी हो रही थी. फिर कांग्रेस ने बाबू जगजीवन राम का अपमान किया, क्योंकि कांग्रेस के शाही परिवार की राजनीति को उनसे खतरा लगने लगा था. कांग्रेस ने सीताराम केसरी जी को भी बेइज्जत किया था, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर उन्हें कोई और मंजूर नहीं था.
' पीएम ने ये भी कहा, 'RJD के लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ को फालतू कहा था. अभी हमने देखा है कि कैसे कांग्रेस के नामदार ने हमारे छठ महापर्व को ड्रामा बताया है. हमारी आस्था को अपमानित करने वालों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा.'
(For more news apart from PM Modi taunts Grand Alliance targets RJD-Congress news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)