Bihar News: कट्टा, कटुता और जंगलराज की राजनीति करने वालों को बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी: पीयूष गोयल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

जनता इस चुनाव में कट्टा, कटुता और जंगलराज की राजनीति करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी : पीयूष गोयल

The people of Bihar will give a befitting reply to those who practice the politics of violence : Piyush Goyal Hindi news

Bihar News: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है और इस चुनाव को लेकर भी लोगों में उत्साह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी जागरूक है कि उन्हें अब जंगलराज नहीं चाहिए, जिसके कारण बिहार पिछड़ा बना रहा।‎

‎पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस सहित कई अन्य दल एक बार फिर बिहार में वैसी ही सरकार लाने के प्रयास में हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता उनके झूठे वादों में नहीं आएगी। भारतीय सभ्यता की गौरव है बिहार।

‎उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन में बिहार की प्रगति होते हुए हमलोगों ने देखा है। जिस प्रकार डबल इंजन की सरकार ने लोगों की सेवा की और अर्थव्यवस्था को जिस तेजी से बढ़ाया है वह देश ने देखा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार दोनों सरकारें देखी हैं। नीतीश कुमार की सरकार में बिहार तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।‎

‎उन्होंने कहा कि बिहार ने देश का गौरव बढ़ाया है। बिहार के लोग अच्छे उद्यमी बने हैं। आज बिहार में 4 हजार स्टार्टअप देखने को मिलते हैं। इस चुनाव के लिए जारी एनडीए के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार बनाने के वादे के साथ एक प्रतिबद्धता को लेकर एनडीए निकली है, वह बिहार को और गति देगा। एक करोड़ युवाओं को नौकरियां, बहनों को 10 हजार रुपये नए व्यवसाय के लिए सरकार ने पेश की है, एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प और किसान सम्मान के तहत नौ हजार राशि, शिक्षा के क्षेत्र में मुफ्त शिक्षा सहित कई योजनाएं हर वर्ग के उज्जवल भविष्य को दिखाती हैं।

‎उन्होंने मेट्रो की चर्चा की तो ग्रामीण सड़कों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिहार एक प्रकार से कोई ऐसा क्षेत्र वंचित नहीं रहेगा और हर क्षेत्र में विकास होगा।

बिहार सरकार ने यहां तक कि खिलौना बनाने के लिए भी योजना बनाई है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा सोची समझी नीति के तहत औद्योगिकीकरण की ओर बढ़ने की योजनाएं तैयार की गई हैं।‎

‎एनडीए ने सभी क्षेत्रों में काम किया है। मुझे विश्वास है कि जो कट्टा, कटुता और जंगलराज की राजनीति करते हैं, उन्हें बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब इस चुनाव में देगी। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अगर जदयू और भाजपा की सरकार नहीं आई, तो फिर जंगलराज आ जाएगा।

(For more news apart from The people of Bihar will give a befitting reply to those who practice the politics of violence : Piyush Goyal news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)