नीतीश ने जनादेश का निरादर एवं अपमान किया, बिहार में लौटा ‘जंगलराज’ : नड्डा
नड्डा ने बिहार में प्रजातंत्र के खत्म हो जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘अब यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि सुशासन बाबू (CM) की सरकार में शासन...
पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रदेश की जनता के जनादेश का निरादर एवं अपमान करने और उनको धोखा देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दावा किया कि इस राज्य में ‘‘जंगलराज’’ फिर से लौट आया है और राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
मुजफ्फरपुर जिला के पारु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने केंद्र की (प्रधानमंत्री)नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा और उसके कार्यकर्ता इस प्रदेश को आगे ले जाना चाहते थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के भाजपा से नाता तोड़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और अन्य सहयोगी दलों के साथ पिछले साल अगस्त में नयी सरकार बना लिए जाने के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर पहुंचे नड्डा ने आरोप लगाया कि नीतीश ने प्रदेश की जनता के जनादेश का निरादर एवं अपमान किया और उनको धोखा दिया है।
उन्होंने राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि बिहार में ‘जंगलराज’ आ चुका है और राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
नड्डा ने बिहार में प्रजातंत्र के खत्म हो जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘अब यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि सुशासन बाबू (नीतीश कुमार) की सरकार में शासन कौन कर रहा है। यही नहीं पता चल रहा है किसका शासन है और कौन सा सुशासन है।’’
उन्होंने कहा कि बिहार की व्यवस्थाएं चरमरा गयी हैं, प्रशासनिक दृष्टि से व्यवस्थाएं ठप हो गयी हैं और केंद्र सरकार की कोशिश के बावजूद बिहार आगे नहीं बढ़ पा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अब समय आ गया है कि भाजपा इस प्रदेश (बिहार) का नेतृत्व करे और हमारी पार्टी अपनी विशुद्ध सरकार बनाकर राज्य को आगे ले जाने का काम करे।
वैशाली जिला के नजदीक पड़ने वाले पारू में जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना लौटने से पहले भाजपा अध्यक्ष सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर जाएंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले शाम को उनके प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ बैठक करने की भी उम्मीद है।