किसानों की बिहार में सबसे खराब स्थिति है: धर्मेन्द्र मिश्रा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा ने कहा कि किसानों की बिहार में  सबसे खराब स्थिति है।

The condition of farmers is worst in Bihar: Dharmendra Mishra

पटना , (संवाददाता): लोजपा-(रामविलास) किसान प्रकोष्ठ 18 मार्च को पटना में किसान महापंचायत आयोजित करेंगा। किसानों की मुख्य समस्या जिसमें बाढ़ और सुखाड़ के स्थाई निदान के लिए नदी को नदी से जोड़कर जल संरक्षण करके सूखाग्रस्त जिलों को कैनाल बनाकर खेतों को सिंचित करने और बाढ़ ग्रस्त जिलों में कैनाल का बड़े पैमाने पर निर्माण कराकर कैनालो में जल का बटवारा करने,बाजार समिति को पुनः चालू करने,खाद बीज सुगम तरीके से किसानों को मुहैया कराने,कृषि को उधोग का दर्जा देने,किसान आयोग के गठन किये जाने की मांग को लेकर इस किसान महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय लोजपा-(रा) किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की सम्मलित बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा ने कहा कि किसानों की बिहार में  सबसे खराब स्थिति है। खाद,बीज के किल्लत और कालाबाजारी के कारण और बाढ़/सुखाड़ की त्रासदी के कारण कृषि और किसान दोनों बर्बाद हो गए है। कृषि आयोग का गठन और बाजार समिति को पुनः चालू करने की जरूरत है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा एवं युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने कहा कि किसानों को जिल्लत का जीवन जीना पर रहा है। अभी खाद के लिए जिस ढंग से पूरे बिहार में किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज हुआ मारापीटी हुआ वह बिहार सरकार के लिए लज्जा का विषय है। निर्णायक किसान आन्दोलन बिहार में करने की जरूरत है। बैठक में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमकार सिंह, किसान प्रकोष्ठ के बिहार के प्रभारी जगन्नाथ तिवारी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार,जयराम ठाकुर, रणधीर वर्मा सहित अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। उक्त आशय की जानकारी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार ने दिया।